14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासस नेता की पहल पर सात माह से धरना पर बैठे युवक का आंदोलन समाप्त

सात माह से बैठाआंदोलन खत्म

घनुडीह

. बेड़ा-दोबारी परियोजना कार्यालय के समीप पिछले सात महीने से धरना पर बैठे विस्थापित कार्तिक गोराईं का धरना मासस नेता चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो के प्रयास से बुधवार को समाप्त हो गया. वह जमीन के बदले नियोजन व मुआवजा को लेकर धरना पर था. प्रबंधन व यूनियन द्वारा उसकी सुधि नहीं लिये जाने के बाद कार्तिक ने मामले की जानकारी बबलू महतो को दी तो उन्होंने इस पर पहल की. बबलू ने महतो ने कार्तिक गोराईं के बड़े भाई बीसीसीएलकर्मी उपेंद्र गोराईं से संपर्क कर समझाया कि नौकरी के समय कार्तिक की उम्र कम थी, इसलिए आर्थिक मदद की जाए. इस पर बड़े भाई ने डेढ़ लाख का चेक चंद्रदेव महतो के हाथों कार्तिक को सौंपा. साथ ही, आगामी 35 महीना तक हर महीने तक 10,000 रुपये देने का समझौता किया. उसके बाद बेड़ा के प्रबंधक अजय कुमार विश्वकर्मा ने कार्तिक गोराईं को जूस पिलाकर धरना से उठाया. मैनेजमेंट ने यह आश्वासन भी दिया कि कार्तिक को आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन दिलाया जायेगा. इस दौरान मासस नेता प्रभाष पाल, पतित पावन माजी, असित चटर्जी, अनाथ गोराईं, विधान चक्रवर्ती, सुरजीत चंद्रा, मुकेश बाउरी, दयाल बाउरी, महेश कुमार राम, मदन हरिजन, रामचंद्र राम, धीरज कुमार, ललन कुमार, पवन झा, सुशांतो चंद्र, तरुण मांझी, रोहित महतो, चंदन भूमिहार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें