ग्रामीणों से वार्ता करते जमाडा के अधिकारी. Dhanbad News:तोपचांची प्रखंड के भंवरदहा गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को झील गेट पर अनुबंध पर नौकरी, मुआवजा, पानी देने तथा झील में मछली पालन की मांग को लेकर बेमियादी धरना दिया. जमाडा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. देर शाम जमाडा के एसडीओ कौशलेश यादव, सीओ डॉ संजय कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, थानेदार डोमन रजक, पूर्व जिप उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो की मौजूदगी में ग्रामीणों से आगामी 14 जनवरी को वार्ता का आश्वासन दिया गया. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. मनोज कुमार महतो व ग्रामीणों ने कहा कि 14 जनवरी तक मांग पूरी नहीं हुई, तो झील का गेट बंद कर आंदोलन किया जाएगा. मौके पर शंकर राय, प्रदीप राय, उमेश प्रसाद महतो, खेमलाल महतो, दीपक राय, संध्या देवी, बिंदिया देवी, उमा देवी, सुमति देवी, मीना देवी, उर्मिला देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है