आग-पानी के संकट को ले बांसजोड़ा 12 नंबर के ग्रामीणों का धरना
पानी के लिए धरना दिया
तेतुलमारी. बांसजोड़ा 12 नंबर के ग्रामीणों ने आग से बचाने तथा पानी की मांग को लेकर सोमवार को सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. ग्रामीण एकता मंच के बैनर तले ग्रामीण ‘आग से बचाओ, पानी दो’ के नारों के साथ आंदोलन कर रहे थे. आंदोलन का नेतृत्व करते हुए विनोद पासवान ने कहा कि बांसजोड़ा में हजारों की आबादी की बस्ती अग्निप्रभावित क्षेत्र के बगल में हैं. करीब एक घंटे चले आंदोलन के बाद क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में ग्रामीण तथा सिजुआ जीएम अनूप कुमार राय तथा बांसजोड़ा पीओ जीएल धुर्वे से वार्ता हुई. मौके जीएम ने ग्रामीणों ने आग से सुरक्षित करने का आश्वासन दिया. इसके लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेज जिये जाने की बात कही. एक माह में टेंडर कर कार्य शुरू ह जायेगा. पानी की बाबत पिट वाटर का भी समाधान कराने का आश्वासन दिया. धरना में बबन पासवान, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, पवन सिंह, पप्पू पासवान, रामानंद राम, मनोज चौहान, महेंद्र बाउरी, शीला देवी, रीता देवी, गायत्री देवी, पूनम देवी, आरती देवी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है