24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhullu Mahto Relatives Case : ढुलू के करीबियों से वापस लिये जा सकते हैं बॉडीगार्ड, राजनीतिक मोर्चाबंदी भी हुई तेज

ढुलू के करीबियों से वापस लिये जा सकते हैं बॉडीगार्ड

dhullu mahto relatives bodyguard case, dhullu mahto case धनबाद : बाघमारा विधायक ढुलू महतो के चार दागी करीबियों से बॉडीगार्ड वापस लिये जा सकते हैं. रविवार काे धनबाद के उपायुक्त उमाशंकर सिंह की ओर से इस बारे में जारी स्पष्टीकरण में यह संकेत दिया गया. उपायुक्त ने साफ-साफ कहा : बॉडीगार्ड जिला सुरक्षा समिति की अनुशंसा के बगैर अस्थायी प्रक्रिया के तहत विशेष परिस्थिति में दिये गये हैं.

इधर दागियों को बॉडीगार्ड देने का मामला प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद राजनीतिक ताैर पर गर्म हो गया है. कांग्रेस, झामुमो के नेताओं ने इसका कड़ा विरोध किया है. धनबाद से लेकर रांची तक इस फैसले पर सवाल उठाये जा रहे हैं. कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो और झामुमाे के कारू यादव ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है.

Also Read: Dhulu Mahto Latest News : ढुलू के चार दागी करीबियों को बॉडीगार्ड, कोई है सजायाफ्ता, तो कोई जेल रिटर्न
क्या है पूरा मामला

दरअसल धनबाद पुलिस ने पिछले सप्ताह बाघमारा विधायक के नजदीकी माने जानेवाले राजेश गुप्ता, चुनचुन गुप्ता, गंगा साव तथा अभय सिंह को बॉडीगार्ड दिये हैं. पुलिस का कहना है कि इनकी जान काे खतरा है. खतरे को देखते हुए अस्थायी रूप से बॉडीगार्ड दिये गये हैं. पर ये सभी दागी हैं. राजेश गुप्ता, गंगा साव तथा चुनचुन गुप्ता को कतरास थाना कांड संख्या 120/2013 में न्यायालय से सजा मिल चुकी है. कई अन्य मामलों में अब भी मुकदमा चल रहा है. अभय सिंह पर भी कई मामले हैं. वह भी जेल जा चुका है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें