24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो बोले- महिला सशक्तिकरण व आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे रही दीक्षा महिला मंडल

Dhullu Mahto: धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने मंगलवार को आनंद मेला का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बीसीसीएल के समाज कल्याण कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दीक्षा महिला मंडल के प्रयास से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है.

Dhullu Mahto, धनबाद: बीसीसीएल की दीक्षा महिला मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला का उद्घाटन मंगलवार को धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने किया. साथ में उनकी पत्नी सावित्री देवी, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता व उनकी पत्नी मिली दत्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट व दीप प्रज्वलन के साथ मेले का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर दीक्षा महिला मंडल की स्मारिका का विमोचन भी किया गया. इस दौरान अपने संबोधन में सांसद ढुल्लू महतो ने बीसीसीएल के समाज कल्याण कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दीक्षा महिला मंडल के प्रयास महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहे है और धनबाद व आसपास की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे रही है.

ढुल्लू महतो की पत्नी ने भी किया सभा को संबोधित

इस दौरान सांसद ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने भी संबोधित करते हुए दीक्षा महिला मंडल के कार्यों की सराहनी की. मौके बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, टुंडी विधायक मथुरा महतो, धनबाद के एसएसपी हृदेश पी जनार्दन, बोकारो एसपी मुकेश कुमार, सीबीआइ एसपी पीके झा के अलावा बीसीसीएल के शीर्ष अधिकारियों में सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) शंकर नागाचारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज आदि भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. जबकि समारोह की मेजबानी दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता, उपाध्यक्ष पूर्बिता रमैया, नमिता सहाय, रंजना सिंह, प्रीति नागाचारी, डॉ नेहा दास के साथ-साथ सचिव चेतना कुमार व अर्चना राय ने आदि ने किया.

झारखंड से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दो पुलिस कर्मी व तीन विद्यार्थियों को टेबलेट व प्रशस्ति-पत्र देकर किया पुरस्कृत

दीक्षा महिला मंडल द्वारा आनंद मेला के अवसर पर उत्कृष्ट पुलिस सेवा के लिए धनबाद पुलिस बल के दो सदस्यों को 5100 रुपये व प्रशस्ति-पत्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. जिसमें उप पुलिस अधीक्षक (परीक्ष्यमान) अर्चना स्मृति खलको व आरक्षी, मीडिया सेल राजीव कुमार सिंह शामिल है. इसके साथ ही उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए तीन विद्यार्थियों को टेबलेट व प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. इसमें शालिनी कुमारी (95.4%) , रवि रंजन पांडे (95.4%) व फिजा फातिमा (98%) आदि शामिल है.

आकर्षण का केंद्र बना महिला क्लबों का थीम वेस्ट स्टॉल

आनंद मेला में बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल की 14 महिला क्लबों द्वारा विभिन्न थीम पर आधारित स्टॉल लगाये गये थे. जो आकर्षक का केंद्र बना रहा. जिनमें दीक्षा महिला मंडल की हरियाली थीम, प्रगति और मुस्कान महिला समिति की ढाबा थीम, प्रेरणा महिला समिति की पंजाबी थीम, आशा किरण समिति की पतंग और मकर संक्रांति थीम, सीआइएसएफ की मिलेट्स थीम समेत अन्य महिला समितियों की आकर्षक थीम शामिल है. इनके अलावा, प्राइवेट उद्योगों के स्टॉल भी मेले का आकर्षण बने. इन स्टॉलों में हस्तनिर्मित उत्पाद, खाद्य सामग्री और सांस्कृतिक परिधान उपलब्ध है.

सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए आयोजित

आनंद मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गये. जो विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के लिए मनोरंजन का केंद्र है. बता दें कि इस मेले से प्राप्त धनराशि का उपयोग समाज कल्याण के कार्यों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा और जरूरतमंदों की सहायता के लिए किया जायेगा. बीसीसीएल परिवार ने धनबाद के नागरिकों से अपील की है कि वे इस मेले में भाग लें और इसे सफल बनाएं, ताकि समाज सेवा में योगदान दिया जा सके.

Also Read: जमीन और लघु वन उपज पर होगा जनजातीय समुदाय का अधिकार, रांची में बोले पंचायती राज सचिव विवेक भारद्वाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें