चुनाव प्रचार में ढुलू महतो ने 5.40 लाख, जगदीश रवानी ने 3.85 तो अनुपमा सिंह ने 3.57 लाख खर्च किये
व्यय प्रेक्षक ने की प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखा पंजी की प्रथम जांच
मुख्य संवाददाता, धनबाद.
धनबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने मंगलवार को 16 दिनों के दौरान प्रचार-प्रसार व अन्य दैनिक व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. 25 में 22 प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा दिया है जबकि तीन प्रत्याशी व्यय प्रेक्षक के सामने उपस्थित नहीं हुए. नामांकन से लेकर 14 मई तक चुनाव प्रचार-प्रसार व दैनिक खर्च में प्रत्याशी ढुलू महतो सबसे आगे रहे हैं. प्रत्याशी ढुलू महतो ने अब तक 5.40 लाख, जगदीश रवानी ने 3.85 लाख व अनुपमा सिंह ने 3.57 लाख रुपये खर्च किये हैं. वहीं अन्य 19 प्रत्याशियों ने एक लाख से नीचे खर्च दिखाया है. नामांकन से लेकर विजय जुलूस तक प्रत्याशियों को 95 लाख रुपये तक ही खर्च करने हैं. अब 18 मई को दूसरी व 22 मई को तीसरी बार लेखा पंजी की जांच होगी.नाजीर रशीद से शुरू होता है खर्च :
चुनाव में प्रत्याशियों का पहला खर्च नाजीर रशीद से शुरू होता है. नामांकन प्रपत्र के लिए सामान्य कोटि के प्रत्याशियों को 25 हजार व एसटी-एससी प्रत्याशियों को 12.50 हजार रुपये खर्च करने होते हैं. इसके बाद चुनाव प्रचार-प्रसार व अन्य दैनिक खर्च का ब्योरा प्रस्तुत करना है. धनबाद परिसदन के सभागार में मंगलवार को धनबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखा पंजी की प्रथम जांच की गयी. इस दौरान व्यय प्रेक्षक आनंद कुमार, निखिल गोयल, व्यय अनुश्रवण कोषांग के वरीय पदाधिकारी गालिब अंसारी, व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ध्रुव नारायण राय, धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओं के सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा जांच दल के सभी सदस्य उपस्थित थे. जानकारी के मुताबिक 29 अप्रैल से 14 मई तक के खर्च का ब्योरा प्रत्याशियों ने प्रस्तुत किया है. इस दौरान धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों की ओर से निर्वाचन के दौरान प्रचार-प्रसार एवं अन्य दैनिक व्यय का लेखा संधारण निर्वाची पदाधिकारी की ओर से उपलब्ध कराए गए निर्वाचन व्यय पंजी की जांच व्यय प्रेक्षक द्वारा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है