Dhanbad News : नये साल में धार्मिक व पर्यटन स्थल जाने वाली ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल
घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यात्रा के माध्यम का ढूंढ़े विकल्प
धनबादवासियों में नये साल का सुरूर चढ़ चुका है. कोई अपने परिवार के साथ, तो कोई दाेस्तों के साथ अलग-अलग जगहों पर घूमने की योजना बना रहा है. समुद्र के किनारे बसे शहरों के साथ ही पर्यटन स्थल व धार्मिक स्थल पर जाने की तैयारी है. इसका असर ट्रेनों पर दिख रहा है. जनवरी के पहले सप्ताह तक कुछ ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो गयी गयी है. वहीं धार्मिक स्थल पर जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. ऐसे में अचानक से प्रोग्राम बनाने वाले लोग विकल्प की तलाश कर रहे हैं.
भुवनेश्वर जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग :
धनबाद से पुरी के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं है. धनबाद से भुवनेश्वर के लिए स्पेशल ट्रेन चलती है. ऐसे में लोग यहां से भुवनेश्वर, फिर वहां से पुरी जा रहे है. धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन में तीन जनवरी तक सीट मिलना मुश्किल है. वेटिंग चल रही है. धनबाद के लोग दीघा जाना भी पसंद करते हैं. यहां के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है. लोग धनबाद से हावड़ा जाते हैं. वहां से ट्रेन बदल कर दीघा जाना पड़ता है.रांची कामख्या में फरवरी तक सीट नहीं :
प्रकृति से प्रेम करने वाले और पहाड़ों और घाटियों को देखने का शौक रखने वाले दार्जिलिंग का रुख करते हैं. दिसंबर के अंत से जनवरी के पहले पखवाड़ा के बीच यहां बर्फबारी देखने को मिलती है.धनबाद से दार्जिलिंग के लिए कोई भी ट्रेन नहीं है. धनबाद होकर सप्ताह में सिर्फ एक दिन रांची-कामख्या ट्रेन चलती है. इस ट्रेन में जनवरी ही नहीं बल्कि फरवरी में सीट मिलना मुश्किल है.अयोध्या की ट्रेन में सात जनवरी तक नो रूम
: नये साल में धार्मिक स्थल पर भी बड़ी संख्या में लोग जाते है. इसमें से एक राम जी की नगरी अयोध्या है. धनबाद से अयोध्या के लिए तीन ट्रेन है. लेकिन विकास कार्य के कारण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है. इसके कारण अयोध्या कैंट में सिर्फ एक ट्रेन जाने वाली है. ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी चलती चल रही है. इस ट्रेन के स्लीपर क्लास में सात जनवरी तक नो रूम हो गया है. वहीं एसी क्लास में लंबी वेटिंग चल रही है. बनारस की ट्रेन में भी सीट के लिए मारामारी % नये साल में लोग बनारस भी जाते हैं. धनबाद होकर कई ट्रेनें बनारस के लिए हैं. लेकिन किसी भी ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं है. ट्रेन संख्या 13009 दून एक्सप्रेस में 30 दिसंबर तक स्लीपर क्लास में नो रूम हो गया है. वहीं एसी क्लास में किसी भी ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं है. ट्रेन संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल में सीट उपलब्ध है. वहीं भी सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है