भीषण गर्मी ने किया बेहाल, लू चलने से घर से निकलना हुआ मुश्किल

दिन तो दिन रात में भी बेचैन कर रहीं गर्म हवाएं, बीमार हो रहे स्कूली बच्चे

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 1:38 AM

संवाददाता, धनबाद,

भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. दोपहर से लेकर शाम तक लू चलने से सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है. धूप और लू के थपेड़ों से बचने के लिए लोगों को मुंह पर कपड़ा बांधना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हुई, जो तपती दोपहर में स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौटते दिखे. कई बच्चे बीमार पड़ जा रहा है. शनिवार को अधिकतम तापमान करीब 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के करीब रहा है.

चढ़ रहा तापमान :

गर्मी धीरे-धीरे चरम पर पहुंचने लगी है. हर दिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. पहले अधिकतम तापमान में बढ़ रहा था. अब अब न्यूनतम तापमान भी बढ़ने लगा है. इससे रात में भी लोगों को सुकून नहीं मिल पा रहा है. सुबह से लेकर रात तक भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. सुबह के चार बजे के आस-पास ही थोड़ी राहत रहती है. उसके बाद पूरे दिन गर्मी से लोगों को परेशान होना पड़ता है.

सुबह से ही तल्ख धूप ने किया परेशान :

शनिवार को सुबह से ही तेज धूप निकली. सूरज के तेवर इतने तल्ख थे कि सुबह आठ बजे से ही गर्म हवा चलने लगी. इससे लोगों को छाया और ठंडे पानी का सहारा लेना पड़ा. बाजारों में भी दोपहर के समय भीड़ नहीं दिखी. पिघल रहा सड़कों का अलकतरा : शहर के चौक चौराहों पर मास्टिक एस्फाल्ट तकनीक का इस्तेमाल कर सड़क बनायी गयी है. धूप की तल्खी इतनी अधिक है कि सड़कों का अलकतरा तक पिघल जा रहा है. इस वजह से पैदल चलने वाले लोगों के जूते चप्पल तक इसमें चिपक जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version