14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BBMKU : एलएलबी में नामांकन के लिए आवेदन करने में हो रही परेशानी, विश्वविद्यालय ने जारी की गाइडलाइन

DHANBAD NEWS : छात्रों को संबंधित कॉलेज का लिंक खोलने के बाद भी उन्हें अपना कोर्स नहीं दिख रहा है. इस कारण पिछले दो दिनों से बड़ी संख्या में छात्र एलएलबी के लिए आवेदन नहीं दे पा रहे हैं

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधीन लॉ कॉलेज धनबाद और इमामुल हई खान लॉ कॉलेज बोकारो में एलएलबी कोर्स में नामांकन लेने के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन के दौरान दूसरे दिन भी छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा. छात्रों को संबंधित कॉलेज का लिंक खोलने के बाद भी उन्हें अपना कोर्स नहीं दिख रहा है. इस कारण पिछले दो दिनों से बड़ी संख्या में छात्र एलएलबी के लिए आवेदन नहीं दे पा रहे हैं. छात्रों की इस परेशानी को देखते हुए विवि के एडमिशन सेल ने एलएलबी में नामांकन लेने को इच्छुक छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी की है.

ऐसे करें आवेदन :

गाइडलाइन के अनुसार छात्रों को पहले चांसलर पोर्टल पर संबंधित कॉलेज का पेज खोलना होगा. इसके बाद छात्रों को कोर्स में अंडर ग्रेजुएट कोर्स चुनना होगा. अधिकतर छात्र यहीं गलती कर रहे हैं. वह पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स चुन ले रहे हैं. इस कारण उन्हें अपना विषय नहीं दिख रहा है. इसके बाद डिस्पलिन में प्रोफेशनल चुनना है. फिर उन्हें स्ट्रीम में बैचलर ऑफ लॉ चुनना है. इसके बाद उन्हें सब्जेक्ट में एलएलबी चुनना है. फिर उन्हें सर्च करना है. इसके बाद आवेदन विवि के पोर्टल से एडमिशन सेक्शन में एलएलबी के लिए दिए गये दिशा निर्देश के लिंक पर उपलब्ध गूगल फॉर्म को भरना है. फिर इस गूगल फॉर्म को चांसलर पोर्टल पर अपलोड करना है. तभी आवेदन पूर्ण माना जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें