Dhanbad News : डीआइजी ने दिया आदेश : दूसरे पक्ष के फरार नामजद आरोपियों को भी करें गिरफ्तार

मधुबन खूनी संघर्ष मामला : धनबाद पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में की समीक्षा बैठक, लंबित मामलों की जांच में तेजी लाने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 1:05 AM

मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी जंगल में हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी की दीवार बनाने को लेकर हुए खूनी संघर्ष मामले में डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा ने दूसरे पक्ष के आरोपियों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज करने काे कहा है. श्री झा शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक में एसएसपी एचपी जनार्दनन, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सभी डीएसपी, एसडीपीओ व थाना प्रभारी मौजूद थे. डीआइजी ने सभी पदाधिकारियों को लंबित मामलों की जांच में तेजी लाने और विभागीय कार्रवाई को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया. कहा कि हिंसक झड़प मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी ने बेहतर कार्य किया है. हालांकि अब भी दूसरे पक्ष के नामजद आरोपी फरार हैं. इनमें मुख्य रूप से जेल में बंद शेख गुड्डू के समर्थक शेख डबलू, चंडी ग्याली व आजसू समर्थक राकेश ग्याली, सांसद प्रतिनिधि रामाशंकर तिवारी समेत 30-40 अन्य आरोपी शामिल हैं. डीआइजी ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज करने काे कहा है.

कारू यादव को रिमांड पर मांगेगी पुलिस :

जेल में बंद कारू यादव को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. पुलिस उसके खिलाफ अन्य साक्ष्य जुटा रही है. एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि कारू यादव द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को खंगालने का कार्य जारी है. आशा कोठी में अवैध तरीके से कब्जा की गयी जमीन को चिह्नित करने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. इन बिंदुओं पर चल रही जांच में साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version