Dhanbad News : डीआइजी ने धनबाद के पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा- गंभीर अपराध पर करें त्वरित कार्रवाई

विशेष अभियान चलाकर लंबित विवेचनाओं और एससी/एसटी अधिनियम से जुड़े मामलों का गुणवत्तापूर्ण जल्द निबटारा करने को कहा

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 1:33 AM
an image

समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को डीआइजी (कोयला क्षेत्र बोकारो) सुरेंद्र कुमार झा ने समीक्षा बैठक की. इसमें एसएसपी एचपी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के साथ सभी डीएसपी, एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी मौजूद थे. डीआइजी ने इस दौरान हत्या, दहेज हत्या, लूट, डकैती, चोरी, अपहरण, और महिला अपराधों से जुड़े जैसे गंभीर अपराध में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उहोंने विशेष अभियान चलाकर लंबित विवेचनाओं और एससी/एसटी अधिनियम से जुड़े मामलों का गुणवत्तापूर्ण जल्द निबटारा, संगठित अपराध से जुड़े अपराधियों, घोषित अपराधियों और गिरोहबंद अधिनियम के तहत चिन्हित अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को जब्त करने का निर्देश, एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियान तेज करने और अवैध शराब की तस्करी, निर्माण व बिक्री के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने, ऑनलाइन शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर फीडबैक में सुधार करने एवं डायल 112 को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया.

लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए करें काम :

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उपस्थिति बढ़ाने को लेकर फेसबुक, एक्स और अन्य प्लेटफार्मों पर सक्रियता बढ़ाने के साथ जनता से सीधा संवाद स्थापित करने, जन जागरूकता अभियान के तहत थाना स्तर पर नये कानून की जानकारी, जनता के अधिकारों की जानकारी, पुलिस की उपलब्धि की जानकारी के साथ साइबर अपराध से बचाव, घरेलू हिंसा से बचाव एवं यातायात नियमों के प्रचार प्रसार के लिए पुलिस की पाठशाला अभियान को नियमित जारी रखने को कहा गया. सभी थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआं, सट्टा के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने सहित यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version