25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर बिजली पोल व तार को बदले विभाग : राज सिन्हा

आमलोगों द्वारा दिये गये तार, पोल, ट्रांसफाॅर्मर बदलने संबंधित आवेदनों की सूची सौंपी

धनबाद.

विधायक राज सिन्हा ने गुरुवार को जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक अशोक कुमार से मिलकर धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों के मोहल्ले, पंचायत एवं वार्ड में जर्जर बिजली के तार, पोल व ट्रांसफाॅर्मर अविलंब बदलने की मांग की. साथ ही आमलोगों द्वारा दिये गये तार, पोल, ट्रांसफाॅर्मर बदलने संबंधित आवेदनों की सूची सौंपी. जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा व अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने विधायक की बातों को गंभीरता से सुना और सभी बिंदुओं पर तत्काल कार्य प्रारंभ करने की बात कही. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह सोनू, निर्मल प्रधान, मनोज मालाकार, मीडिया प्रभारी पंकज सिन्हा, शंभु सिंह, हुलास दास, रंजीत यादव मौजूद थे.

गोविंदपुर में सात घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति :

गोविंदपुर बाजार फीडर के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. कनीय विद्युत अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि इस दौरान इस फीडर से संबंधित मेंटेनेंस कार्य, पुराने तार को बदलने और पेड़ की टहनियों की कटाई-छंटाई का काम होगा. इस कारण गोविंदपुर गांव भीतर, टुंडी रोड, गांधी मेला पथ, वनकाली, कलाली मोड़, हाई स्कूल के आस पास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

हीरापुर में विवेकानंद चौक से हटायी गयीं फुटपाथ दुकानें :

नगर निगम ने गुरुवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. हीरापुर में विवेकानंद चौक के पास लगभग नौ फुटपाथ दुकानें हटायी गयीं. अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ दुकानों में बिजली मीटर भी पाये गये. नेतृत्व कर रहे फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सड़क किनारे लगभग 90 फीट जमीन का अतिक्रमण कर नौ दुकानें लगायी गयी थीं. इनमें बिजली का मीटर भी लगा हुआ था. पार्क क्लिनिक के सामने भी 20 से 30 गुमटी हैं, जो नाले के ऊपर बने हैं. इन्हें शुक्रवार को हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें