17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : सेंट्रल फोर्स की निगरानी के बाद भी घुसपैठ के लिए केंद्र जिम्मेदार : दीपंकर

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव धनबाद में बोले : बांग्लादेश व बंगाल के मजदूरों का पहनावा एक जैसा, झेलनी पड़ती है उन्हें परेशानी, भाजपा आपस में लड़ा कर नफरत की कर रही राजनीति, कार्रवाई नहीं कर रहा है चुनाव आयोग

भाजपा लगातार कह रही है कि बंगाल में घुसपैठ हो रही है. उन्हें चिह्नित किया जायेगा. लेकिन सवाल उठता है कि घुसपैठ कैसे हुई. सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी सेंट्रल फोर्स की होती है. इसके बाद भी घुसपैठ हो रही है, तो इसके लिए सीधे तौर पर केंद्र जिम्मेदार है. जवाब उन्हें देना चाहिए कि चूक कहां हुई. ये बातें गुरुवार को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने धनबाद के एलसी रोड में प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बंगाल के लोग परेशान हैं. बांग्लादेश और बंगाल के मजदूरों का पहनावा एक जैसा होता है. वे जहां काम करने जाते हैं, उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है.

इस बार भी बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार :

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भाजपा आपस में हमें लड़ा रही है. नफरत की राजनीति कर रही है. इस नफरत की राजनीति से विकास संभव नहीं है. जनता सब समझ रही है. इस बार भी इंडिया गठबंधन की सरकार राज्य में बनेगी. 20 को दूसरे चरण का चुनाव होना है. 23 को परिणाम घोषित होगा. झारखंड का स्थापना दिवस 15 नवंबर को है. अलग राज्य के लिए लड़ाई की शुरुआत करने वाले एके राय, बिनोद बिहारी महतो और शिबू सोरेन के सपने को आगे बढ़ाने वालों की जीत होगी.

बुलडोजर राज संविधान पर हमला :

दीपंकर ने कहा कि झारखंड राज्य बनने के बाद अधिकांश समय भाजपा की सरकार रही है, लेकिन राज्य का विकास नहीं हुआ. पांच साल में विकास की पहल की गयी है. लेकिन भाजपा को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है. भाजपा को जब भी मौका मिला, तो उसने जनता पर हिंसा व झड़प करायी. संविधान व संसाधनों पर हमला जारी है. कहा कि बुलडोजर राज संविधान पर हमला है. न्यायालय ने इसे गलत बताया है. भाजपा जिस तरह के काम व बातें चुनाव के दौरान कर रही है, उस पर कायदे से चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए. उनका वोटिंग राइट्स खत्म कर देना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें