27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग बच्ची का अपनों ने छोड़ा साथ, दत्तक ग्रहण केंद्र में मिला आसरा

धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर सात पर कंबल में लिपटी मिली चार वर्षीय दिव्यांग बच्ची

वरीय संवाददाता, धनबाद,

धनबाद रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को मानवता एक बार फिर शर्मसार हुई है. मंगलवार को प्लेटफॉर्म नंबर सात पर करीब वर्षीय दिव्यांग बच्ची को उसके अपनों ने कंबल में लपेट कर छोड़ दिया. इस बच्ची को रेलवे चाइल्ड लाइन ने रेस्क्यू किया है. यह बच्ची शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग है. कुछ भी बताने में सक्षम नहीं है. चाइल्ड लाइन द्वारा बच्ची को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया था. सीडब्ल्यूसी ने इस बच्ची को फिलहास दत्तक ग्रहण केंद्र में आवासित कर दिया है. सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि सबसे पहले बच्ची की गहन मेडिकल जांच करायी जायेगी. उसके परिजनों का पता भी लगाया जायेगा. इसके लिए उन्होंने रेल पुलिस से आग्रह किया है. इसके साथ ही आम लोगों से इसके परिजनों की सूचना उपलब्ध कराने की अपील की है.

देर रात प्लेटफॉर्म छोड़ा था :

इस बच्ची के संबंध में बताया जा रहा है कि इस बच्ची को देर रात प्लेटफॉर्म नंबर सात पर किसी कंबल में लपेट कर छोड़ दिया था. प्लेटफॉर्म के हिस्से में इस बच्ची को छोड़ा गया था, उधर कम लोग ही आना-जाना करते हैं. मंगलवार की तड़के सुबह रेलवे चाइल्ड लाइन को इस बच्ची के संबंध में जानकारी और इसे रेस्क्यू किया गया.

चर्चा में रहा है प्लेटफॉर्म नंबर सात :

बच्चों के साथ होने वाले अपराध को लेकर प्लेटफॉर्म नंबर सात लगातार चर्चा में रहा है. हाल फिलहाल में इस प्लेटफॉर्म पर बच्चों के साथ कई अपराध हो चुके हैं. पिछले वर्ष इसी प्लेटफॉर्म पर एक छोटे बच्चे को हाथ पांव तोड़कर बोरे में बांधकर फेंका गया था. उसे भी चाइल्ड लाइन ने रेस्क्यू किया था. यह प्लेट फॉर्म नशा करने वाले बच्चों का भी अड्डा है. इसी प्लेटफॉर्म के इर्द गिर्द से हाल में नशे की हालत में बच्चे रेस्क्यू किये गये हैं.

आरोपी की तलाश कर रही पुलिस :

10 वर्षीय को बच्ची को लोहे के छड़ से दागने को चोरी का आरोप लगाकर हाथ पांव बांध कर मारने वाले आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस इस आरोपी की तलाश में चांदमारी इलाके में छापेमारी भी की है. बच्ची का इलाज फिलहाल एएसएनएमएमसीएच में चल रहा है. अभी उसकी स्थिति स्थिर है. मंगलवार को बच्ची की नानी व मामा उसे देखने के लिए पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें