Dhanbad News : आमाघाटा जंगल में अर्धनग्न अवस्था में बेहोशी की हालत में मिली दिव्यांग नाबालिग

गोविंदपुर पुलिस ने एसएनएमएमसीएच में कराया भर्ती, युवती के सिर व शरीर के विभिन्न जगहों पर पाये गये चोट के निशान, बेहोशी की हालत में होने के कारण अबतक नहीं हो सकी है पहचान

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 12:34 AM

गोविंदपुर थाना अंतर्गत आमाघाटा जंगल में रविवार को अर्धनग्न अवस्था में एक दिव्यांग नाबालिग लड़की बेहोशी की हालत में मिली. रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने उसे अर्धनग्न व अचेत अवस्था में पड़ा हुआ पाया. ग्रामीणों की सूचना पर गोविंदपुर पुलिस ने उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया है. बेहोशी की हालत में होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी हैं. इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एक शंकर कामती ने बताया कि आमाघाटा जंगल से मिली 17 वर्षीय लड़की अभी बोलने की स्थिति में नहीं है. उसके बयान के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

युवती के शरीर पर चोट के निशान, दुष्कर्म की आशंका :

युवती के सिर व पैर में गंभीर चोट के निशान हैं. अस्पताल पहुंचने पर उसके सिर व पांव में टांके लगाये गये. वहीं शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान हैं. ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जतायी है.

दोनों हाथ और पैर से दिव्यांग हैं युवती :

युवती दोनों हाथ और पैर से दिव्यांग है. चिकित्सकों के अनुसार उसकी दिव्यांगता जन्मजात है. युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे गोविंदपुर पुलिस ने बताया कि आमाघाटा जंगल में अर्धनग्न अवस्था में मिली युवती के पास कोई सामान बरामद नहीं हुआ है. पुलिस उसके कपड़ों की खोजबीन कर रही है.

सीडब्ल्यूसी ने किया हस्तक्षेप :

सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने मामले को लेकर गोविन्दपुर इंस्पेक्टर रुस्तम अंसारी तथा इलाज को लेकर चिकित्सकों से भी बातचीत की. सीडब्लूसी के आदेशानुसार चाइल्ड हेल्प लाइन की पूनम कुमारी व प्रियंका ने अस्पताल जाकर बच्ची का हालचाल लिया. कुछ देर के लिए होश आया, तो वह खुद को चंडीगढ़ का बता रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है