वात्सल्य परियोजना पर न्यायाधीश ने की समीक्षा बैठक

नशाखोरी में लिप्त बच्चों का रेस्क्यू कर डॉक्टर की सहायता से उनकी लत को छुड़ाकर उनके उज्जवल व बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने की है योजना

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 7:01 PM

धनबाद.

नशाखोरी में लिप्त बच्चों का रेस्क्यू कर डॉक्टर की सहायता से उनकी लत को छुड़ाकर उनके उज्जवल व बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर वात्सल्य परियोजना के सदस्यों के साथ अवर न्यायाधीश राकेश रौशन ने समीक्षा बैठक की. अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा राकेश रौशन ने बताया कि वात्सल्य परियोजना के सदस्यों के साथ बैठक में नशा खुरानी के ऊपर चर्चा की गयी. इसमें सदस्यों को यह निर्देश दिया गया कि नशे में लिप्त युवा वर्ग को इसकी लत से बचायी जाये. इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार हमेशा तत्पर है. परियोजना के सदस्य डॉ विकास कुमार राणा, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, पैनल अधिवक्ता संदीप कुमार, एनजीओ के सदस्य संतोष विकराल, महेश्वर रवानी, पीएलवी हेमराज चौहान, चंदन कुमार, अजीत कुमार दास ने भाग लिया.

दो मामलों में जयराम महतो ने मांगी जमानत

धनबाद.

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने शुक्रवार को गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है. प्राथमिकी भौंरा ओपी के एसआई जीतेन्द्र कुमार के शिकायत पर जयराम महतो, खेमलाल महतो, विशाल महतो, एवं अज्ञात के विरुद्ध दर्ज की गयी थी. जबकि दूसरी प्राथमिकी विनोद कुमार पांडे की शिकायत पर करण महतो, खेमलाल महतो, विशाल महतो, दिनेश महतो, रंजीत महतो, सुशील महतो ,गया राम महतो, सचिन महतो, अशोक महतो, भीम महतो, अंगद महतो, मखन लाल महतो, अर्जुन महतो, युद्धिष्ठिर महतो, समेत अन्य के विरुद्ध दर्ज की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version