15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमा योजना से जुड़ेंगे बेलगड़िया के विस्थापित : कोयला सचिव

बेलगड़िया को मॉडल टाउनशीप व पुनर्वास स्थल बनाने पर मंथन

वरीय संवाददाता,

धनबाद.

अग्नि प्रभावित व भू-धंसान क्षेत्र से बेलगड़िया में पुनर्वासित किये गये विस्थापित बीमा योजना से जोड़े जायेंगे. इससे उन्हें सामाजिक सुरक्षा मिल सकेगी. कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने झरिया मास्टर प्लान के क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक की. बेलगड़िया को मॉडल टाउनशीप व पुनर्वास स्थल बनाने को लेकर बीसीसीएल व जेआरडीए के अधिकारियों के साथ मंथन किया. इसके लिए 50 प्वाइंट देते हुए, उस पर तेजी से काम करने के निर्देश दिये. साथ ही पुनर्वास स्थल को मॉडल टाउनशिप में डेवलप करने के लिए 20 प्वाइंट पर विस्तृत चर्चा भी की है. बेलगड़िया में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा व चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधा को बेहतर करने पर जोर दिया. बेलगड़िया के लोगों को बिजली की परेशानी ना हो, इसके लिए वहां सोलर पावर प्लांट लगाने की बात कही, ताकि बिजली के बिल की भी परेशानी नहीं होगी. बैठक में बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, डीसी माधवी मिश्रा, बीसीसीएल के डीपी मुरली कृष्ण रमैय्या, डीटी संजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

यातायात सुविधा बहाल करने को दो इलेक्ट्रिक बस का हुआ टेंडर

: इधर, बेलगड़िया में यातायात की सुविधा बहाल करने को लेकर बीसीसीएल की ओर से दो इलेक्ट्रिक बस संचालन को लेकर टेंडर जारी कर दिया गया है. जल्द ही धनबाद से बेलगड़िया के लिए बस सुविधा बहाल हो जायेगी.

बीसीसीएल समेत कोल इंडिया व सहायक कंपनी के अधिकारी बने जीएम, कई का तबादला :

कोल इंडिया व सहायक कंपनियों में पदस्थापित विभिन्न संभाग के सैकड़ों अधिकारियों को जीएम में पदोन्नति दी गयी है. इस संबंध में बुधवार को कोल इंडिया की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक माइनिंग, सिविल, पर्सनल, फ़ाइनेंस, सीपी, इ एंड एम, सेल्स एंड मार्केटिंग, एक्सकैवेशन, मेडिकल समेत अन्य संभाग के अधिकारियों को इ-7 ग्रेड से इ-8 में प्रमोट किया गया है. यानी चीफ मैनेजर से जीएम में पदोन्नत किया गया है. साथ ही पदोन्नति पाने वाले कई अधिकारियों की कंपनी तबादला कर दिया गया है, जबकि अधिकारियों को उनके वर्तमान कंपनी में ही पुनः पदस्थापना किया गया है. पदोन्नति पाने वालों में बीसीसीएल के सात दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल हैं. पदोन्नति के साथ तबादला किये गये अधिकारियों को अपने वर्तमान कंपनी से विरमित होने के पश्चात् संबंधित कंपनी के सीएमडी को रिपोर्ट करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें