फोटो है, 2 निरसा 14 में बैठक में मौजूद विस्थापित.
Dhanbad News: डीवीसी के विस्थापितों ने पंचेत परियोजना में सोलर पावर प्लांट निर्माण का विरोध किया है. इसके विरोध में आंदोलन की चेतावनी दी है.Dhanbad News: डीवीसी पंचेत के विस्थापितों की बैठक बुधवार की शाम जीरो प्वाइंट में हुई. इस दौरान विस्थापितों ने पंचेत में सोलर पावर प्लांट निर्माण कार्य का विरोध किया. विस्थापितों ने कहा कि पहले भी डीवीसी ने जमीन अधिग्रहण कर विस्थापितों के साथ किया गया अपना वादा पूरा नहीं किया. डीवीसी विस्थापितों की जमीन को एनटीपीसी को सौंप रही है.
जल्द होगा आंदोलन
इस दौरान विस्थापितों की एक कमेटी का गठन कर जल्द आंदोलन करने की चेतावनी दी है. मौके पर मैथन के विस्थापित बासुदेव महतो, मुखिया भैरव मंडल, अशोक महतो, शमीम अंसारी, बोदी हांसदा, ठाकुर मांझी, जाकिर अंसारी, राज किशोर मुर्मू, सोमनाथ महतो, मुख्तार, लालू, घलटू अंसारी आदि थे.
डीवीसी :आवास किराया में वृद्धि के खिलाफ वार्ता विफल
डीवीसी कर्मचारियों के आवास किराया में बेतहाशा वृद्धि व आवास भत्ता बंद करने को ले मंगलवार को डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में महाप्रबंधक राजेश कुमार व श्रमिक यूनियन के बीच वार्ता बेनतीजा रही. मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन नहीं दिये जाने से यूनियन प्रतिनिधि नाराज दिखे. श्रमिक यूनियन मैथन शाखा के संयुक्त सचिव धर्मदेव सिंह ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन बिना यूनियन की सहमति के आवास किराया में वृद्धि कर दिया है. कर्मियों का आवास भत्ता बिना आदेश के बंद कर दिया है. अन्य परियोजना में आवास भत्ता दिया जा रहा है. यूनियन ने लेबर कोर्ट में शिकायत की है. चार अक्टूबर को श्रमायुक्त धनबाद न्यायालय में सुनवाई होनी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है