डीवीसी के विस्थापितों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

डीवीसी प्रबंधन पर लगाया टालमटोल का आरोप

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 1:30 AM

फोटो है 25 निरसा 23 में मुख्यमंत्री से बातचीत करते विस्थापितों का प्रतिनिधिमंडल मैथन. डीवीसी के विस्थापितों की समस्याओं को लेकर वास्तुहारा संग्राम समिति के अध्यक्ष व झामुमो नेता वासुदेव महतो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से उनके आवास पर मिला. इस दौरान डीवीसी के विस्थापितों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से कहा कि डीवीसी विस्थापितों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है. कई बार आश्वासन के बाद भी समस्याओं का कोई निदान नहीं किया जा रहा है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि इस बाबत डीवीसी को पत्र लिखा जायेगा. विस्थापितों के नियोजन, मुआवजा, सीएसआर से विकास सहित कई समस्याओं से अवगत कराया गया. प्रतिनिधिमंडल में जेएमएम के एग्यारकुंड प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ सोरेन, रवि सेन, बगाल मरांडी, रामनाथ मोदी, छोटे लाल हेंब्रम, नागेश मरांडी, सबनी मुनी, लक्खी मुर्मू आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version