24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाह के महज कुछ ही घंटे के भीतर आ गयी तलाक की नौबत

तोपचांची से बरात गयी थी नारायणपुर, मामला सुलझाने के लिए दोनों पक्ष के लोग थाना में जुटे

फोटो खींचने को ले वर-वधू पक्ष में हुआ विवाद, मामला पहुंचा थाना

तोपचांची से बरात गयी थी नारायणपुर, मामला सुलझाने के लिए दोनों पक्ष के लोग थाना में जुटे

नारायणपुर/तोपचांची.

शादी समारोह में फोटो खींचने के दौरान मंगलवार की रात जमकर विवाद हो गया. तनाव इतना बढ़ा कि निकाह के महज चंद घंटों में ही तलाक की नौबत आ गई. मामला जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चंदाड़ीह- लखनपुर गांव का है. यहां मंगलवार की रात मो. सब्बीर अंसारी की पुत्री मुस्कान खातून का निकाह तोपचांची निवासी अलाउद्दीन अंसारी के पुत्र मो. मोबिन से हो रहा था. रात को तोपचांची से बस से बरात आयी. बरातियों की खूब खातिरदारी भी हुई. इस दौरान फोटो खींचने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना गहरा गया कि दोनों पक्षाें में मारपीट भी हो गयी.

वहीं वधू पक्ष के लोगों का कहना है कि फोटो खींचने को लेकर नहीं, बल्कि विवाद शादी में दिये जाने वाले कपड़ों व गहनों को लेकर हुआ. वहीं वर पक्ष का आरोप है कि वधू पक्ष के लोगों ने मारपीट कर बरातियों को बंधक भी बना रखा है. इसकी सूचना नारायणपुर थाना को दी गई, तब जाकर बरातियों से भरी बस को थाना लाया गया. इधर विवाद के बाद वधू पक्ष के लोग लड़की की विदाई नहीं कराने पर अड़ गये. कहा: जो लेनदेन हुआ है उसे वापस कर तलाक हो जायेगा. देर शाम तक विवाद सुलझाने में थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता व अन्य बुद्धिजीवी लगे थे.

मामले को सुलझा लिया जायेगा : थानेदार

इस संबंध में नारायणपुर के थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वर और वधू पक्ष को थाना बुलाकर मामला सुलझाने का प्रयास हो रहा है. बंधक बनाने वाली बात गलत है. विवाद के कारण बराती रुके थे. दोनों पक्षों से बातचीत हो रही है. मामले को सुलझा लिया जाएगा.

प्रेम-प्रसंग के बाद निकाह, लेन-देन को ले मारपीट

गोमो.

जीतपुर पंचायत अंतर्गत मंसूरी मुहल्ला के युवक तथा लालूडीह की एक युवती के बीच पिछले कई माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से बुधवार की दोपहर प्रेमी जोड़ा का निकाह करा दिया. निकाह के उपरांत मिलने वाले सामान को लेकर महिलाओं के बीच कहा-सुनी हो गयी. मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. कुछ लोगों की पहल पर मारपीट बंद हुई. मंसूरी मुहल्ला के सदर जावेद उर्फ बउआ तथा जीतपुर पंचायत के मुखिया जाबिर अंसारी ने बताया कि सामान लेनदेन को लेकर निकाह के बाद मारपीट हुई थी, जिसे बैठक कर सलटा दिया गया. लड़की को विदाई करा ससुराल भेज दिया गया है. हरिहरपुर थानेदार गिरधर गोपाल ने बताया कि मारपीट की सूचना थाना को नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें