पिट वाटर कनेक्शन को लेकर विवाद, मामला ओपी पहुंचा

लोदना कोलियरी के वार्ड 47 का मामला, पुलिस ने लोगों को किया शांत

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 1:09 AM

लोदना.

बीसीसीएल लोदना कोलियरी अंतर्गत वार्ड 47 के लोग भीषण गर्मी में पिट वाटर की किल्लत से परेशान हैं. रविवार को पिट वाटर कनेक्शन को लेकर लोदना बाबू बासा, खपडा धौड़ा, मल्लाह पट्टी व अन्य मुहल्लों के लोगों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों के लोग लोदना ओपी पहुंचे और ओपी प्रभारी शैलेश सिंह से समस्या से अवगत कराया. पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत किया.

क्या है मामला :

लोदना हरिजन पट्टी के समीप पानी टंकी है. इससे मुहल्ले में पिट वाटर की आपूर्ति होती है. एक माह से लो प्रेशर के कारण बाबू बासा के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. लोगों ने इसकी शिकायत लोदना कोलियरी प्रबंधन से की. इसके बाद अभियंता अंकित कुमार ने निरीक्षण किया. लोगों ने अभियंता से टंकी से कनेक्शन देने की मांग की. जब बाबू बासा के लोगों ने टंकी के बजाये मेन पाइप से कनेक्शन किया तो खपड़ा धौड़ा, मल्लाह पट्टी, हरिजन पट्टी व अन्य मुहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया. अजय पासवान व अरुण कुमार ने कहा कि सभी मुहल्लों में पानी की समस्या है. सभी को मेन पाइप से कनेक्शन दिया जाय. इसी को लेकर विवाद के बाद धक्का-मुक्की हो गयी. लोदना पुलिस ने पहुंच कर बाबूबासा मुहल्ला को टंकी से कनेक्शन लेने को कहा. इसके बाद लोग शांत हुए. बाबूबासा के विकास कुमार, रवि पासवान, सोनू ने प्रबंधन व पुलिस से समस्या के निदान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version