15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 मई तक हर हाल में वोटर इनफार्मेशन स्लिप का वितरण करायें : डीसी

बोलीं: हर मतदाता तक वोटर पर्ची पहुंचना जरूरी

विशेष संवाददाता, धनबाद .

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने वोटर इनफार्मेशन स्लिप का वितरण 15 मई तक हर हाल में कराने का निर्देश दिया है. सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में लोकसभा निर्वाचन के निमित्त डाक मतपत्र कोषांग के वरीय/नोडल पदाधिकारी, परिवहन कोषांग के वरीय/नोडल पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी बीडीओ व सीओ के साथ बैठक में उपायुक्त ने यह निर्देश दिया. इस दौरान वोटर इनफार्मेशन स्लिप वितरण की अद्यतन स्थिति, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम, मतदान केंद्रों पर एएमएफ की व्यवस्था, वोटर इनफार्मेशन स्लिप वितरण के बाद एएसडी की सूची, मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराने वाली सुविधाएं, वाहनों की व्यवस्था आदि से संबंधित अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गयी. उपायुक्त ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी बीडीओ-सीओ को 15 मई तक बूथवार शत प्रतिशत वोटर इनफार्मेशन स्लिप वितरण कराने को कहा. इसके लिए बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) एवं बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि मतदाता पर्ची हर मतदाता को दी जाए. इसमें लापरवाही होने पर कार्रवाई की जाएगी.

सभी बूथों में एएमएफ की व्यवस्था करायें :

उपायुक्त ने सभी बूथों में एएमएफ की व्यवस्था, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी, मार्किंग समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को मतदान के दिन जरूरत के अनुसार वाहन का असेसमेंट कर अधियाचना परिवहन कोषांग को भेजने का दिया. बैठक में डीडीसी सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें