जिला चेंबर चुनाव : अध्यक्ष व महासचिव पद पर सीधा तो कोषाध्यक्ष पर त्रिकोणीय मुकाबला

धनबाद जिला चेंबर को लेकर नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को मोटर डीलर एसोसिएशन के सचिव प्रेम गंगेसरिया की दावेदारी से चुनाव का समीकरण बदल गया है. अब अध्यक्ष व महासचिव पद पर सीधा मुकाबला होगा. वहीं कोषाध्यक्ष पद पर श्याम गुप्ता, संजीव चौरसिया व प्रेम गंगेसरिया की दावेदारी से इस पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 1:23 AM
an image

धनबाद.

धनबाद जिला चेंबर का चुनावी पारा चढ़ने लगा है. नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को मोटर डीलर एसोसिएशन के सचिव प्रेम गंगेसरिया की दावेदारी से चुनाव का समीकरण बदल गया है. अब अध्यक्ष पद पर चेतन गोयनका व राजीव शर्मा के बीच सीधा मुकाबला होगा. महासचिव पद पर अजय नारायण लाल व राजेश गुप्ता आमने-सामने होंगे. कोषाध्यक्ष पद पर श्याम गुप्ता, संजीव चौरसिया व प्रेम गंगेसरिया की दावेदारी से इस पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा. चुनाव पदाधिकारी प्रदीप सिंह, राजेश दुदानी व ललित जगनानी ने बताया कि फॉर्म जमा करने का अंतिम तिथि 11 अगस्त है. 12 अगस्त को फॉर्म की जांच, 13 अगस्त को नाम वापसी व 17 अगस्त को वोटर लिस्ट जारी किया जायेगा. इधर, लंबे समय के बाद चुनाव होने के कारण यह चुनाव काफी रोचक हो गया है. सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुट गये हैं. कोई डोर टू डोर तो कोई टेलीफोनिक कैंपेनिंग कर रहे हैं. वहीं पार्टियों का दौर भी शुरू होगा. जिला चेंबर चुनाव में कई नामचीन भी दिलचस्पी ले रहे हैं. पर्दे के पीछे से प्लॉट तैयार कर रहे हैं. जिला चेंबर का ताज किसके सिर पर होगा, इसका फैसला 22 अगस्त को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version