हंगामेदार रही चार साल बाद हुई जिला चेंबर कार्यकारिणी की बैठक
चार जुलाई को आम सभा, पुराना बाजार चेंबर दो फांड़, कार्यकारिणी की बैठक में उठा मामला
मुख्य संवाददाता, धनबाद,
चार साल बाद जिला चेंबर कार्यकारिणी की पहली बैठक सोमवार को धनबाद क्लब में हुई. लंबे समय बाद बैठक होने के कारण सदस्यों ने जम कर हंगामा किया. दो सत्र को एक सत्र मानने के मामले को लेकर भी कार्यकारिणी में खींचतान होती रही. एक तरफ कोरोना का हवाला देते हुए चार साल के दो सत्र को एक सत्र मानने की बात कही गयी, तो दूसरी तरह कुछ लोगों ने इसे दो सत्र मान कर चुनाव नहीं लड़ने की बात कही. देर तक चले वाद-विवाद के बाद दो सत्र को एक सत्र मानते हुए चार जुलाई को आम सभा बुलाने पर सहमति बनी. आम सभा में सर्वसम्मति बनने के बाद ही तय होगा कि क्लब के पुराने पदाधिकारी को ही संचालन का एक और मौका मिलेगा या फिर चुनाव पर मुहर लगेगी. इस दौरान बैठक की अध्यक्षता जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका, जबकि संचालन महासचिव अजय नारायण लाल ने की. बैठक में जिला चेंबर के कोषाध्यक्ष श्याम गुप्ता, संरक्षक राजीव शर्मा, संरक्षक राजेश गुप्ता, उदय प्रताप सिंह सहित जिले के 56 चेंबर के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष उपस्थित थे.पुराना बाजार चेंबर में दो फाड़ का मामला गरमाया :
कार्यकारिणी की बैठक में पुराना बाजार चेंबर में दो फाड़ का मामला उठा. हंगामे के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. आम सभा में इस पर निंदा प्रस्ताव लाने जैसे मामले भी उठाये गये.जिला चेंबर के संविधान में होगा बदलाव, बनी कमेटी :
बैठक में जिला चेंबर के संविधान में बदलाव का निर्णय लिया गया. बताया गया कि जब संविधान बना था उस समय 30 से 35 चेंबर थे. अब जिला चेंबर की 55 इकाइयां हैं. इस कारण संविधान में बदलाव की आवश्यकता है. संविधान में संशोधन के लिए कमेटी बनायी गयी. चार जुलाई को प्रस्तावित आम सभा में कमेटी द्वारा संशोधित संविधान रखा जायेगा, जिसे पारित होने के बाद लागू किया जायेगा.क्या कहता है जिला चेंबर का बायलॉज :
जिला चेंबर के बायलॉज के मुताबिक एक व्यक्ति एक पद पर सिर्फ दो सत्र ही रह सकता है. वर्तमान कमेटी कोरोना काल का हवाला देते हुए दो सत्र को एक ही सत्र मान रही है. इस कारण कार्यकारिणी बैठक में दो सत्र को एक सत्र मानते हुए आम सभा बुलाने पर सहमति बनी.जिला चेंबर की सभी इकाइयों को किया जायेगा सक्रिय :
जिला चेंबर की 56 इकाइयां हैं. इनमें से कुछ चेंबर निष्क्रिय है. कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि जिस चेंबर का टर्म पूरा हो गया है, उसका चुनाव कराया जायेगा. जो चेंबर निष्क्रिय है उसे सक्रिय करने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा.जल्द होगा अपना भवन :
जिला चेंबर का शीघ्र अपना भवन होगा. कार्यकारिणी की बैठक में कोषाध्यक्ष श्याम गुप्ता ने कहा कि जिला चेंबर ने अपने भवन के लिए जो चार लाख रुपये दिये थे, उसकी रसीद मिल चुकी है. जल्द ही जिला चेंबर का भी अपना भवन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है