जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव आज
फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव गुरुवार को होगा. इसमें 208 मतदाता अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान करेंगे. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर चुनाव पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से सहयोग मांगा है.
वरीय संवाददाता, धनबाद.
फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव गुरुवार को होगा. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर चुनाव पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से सहयोग मांगा है. यह चुनाव तीन पदों अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष के पद के लिए हो रहा है. इसमें अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी वर्तमान अध्यक्ष चेतन गोयनका व पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा आमने-सामने हैं. महासचिव पद के लिए अजय नारायण लाल और राजेश गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए श्याम नारायण गुप्ता, संजीव चौरसिया एवं प्रेम गंगेसरिया चुनाव मैदान में हैं.208 मतदाता देंगे वोट :
जिला चेंबर के चुनाव में 208 मतदाता वोट डालेंगे. इससे पहले चुनाव पदाधिकारियों प्रदीप कुमार सिंह, राजेश दुदानी और ललित जनानी ने 17 अगस्त को 205 वोटरों की सूची जारी की थी और सदस्यों से आपत्ति भी मांगी थी. कई आपत्तियों पर विचार करने के बाद तीन और नामों को सूची में शामिल किया गया. अब जिला के 55 चेंबर ऑफ कॉमर्स के 208 प्रतिनिधि वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. मतदाताओं में सबसे अधिक प्रतिनिधित्व धनबाद ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का है. इसके कुल 13 प्रतिनिधि मतदाता चुनाव प्रक्रिया में भाग लेंगे. यह एसोसिएशन जिला का सबसे बड़ा चेंबर है. इसके 1300 सदस्य हैं. वहीं बैंक मोड़ और पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के नौ-नौ प्रतिनिधि मतदान करेंगे. दोनों चेंबर के 700 – 700 सदस्य हैं. चुनाव पदाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि 100 प्रतिनिधि वाले चेंबर ऑफ कॉमर्स के तीन प्रतिनिधियों को मतदान का अधिकार है. वहीं इसके बाद प्रत्येक 100 सदस्यों के वृद्धि पर एक – एक अतिरिक्त प्रतिनिधि को चुनाव प्रक्रिया में मतदान का अधिकार दिया गया है.सुबह 10.30 से होगा मतदान :
प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की गुरुवार को सुबह 10 बजे मतदान से पहले चुनाव प्रक्रिया का उद्घाटन होगा. राष्ट्रगान के बाद मतदान शुरू होगा. मतदाताओं को पहचान पत्र निर्गत किया गया है. मतदान के लिए पहचान पत्र का पास होना अनिवार्य है. चुनाव के दौरान मतदान परिसर में किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध होगा. मतदान अपराह्न तीन बजे तक होगा. इसी दिन मतों की गिनती कर परिणाम जारी किया जायेगा. मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए संजय लोधा, दिलीप सुबुकी, राजेश कुमार गुप्ता, दिनेश मंडल, सुनील सिंह, राजेश कुमार और मनीष रंजन सहयोग करेंगे.दिन भर चला प्रत्याशियों का दौरा :
वहीं गुरुवार को प्रत्याशियों द्वारा दिन भर जनसंपर्क और बैठकों का दौर चलता रहा. इस चुनाव में विशेषकर अध्यक्ष पद की चर्चा सबसे अधिक है. दोनों प्रत्याशियों ने इसे अपने लिए प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है