धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव 22 अगस्त को

धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव 22 अगस्त को होगा.चुनाव पदाधिकारी प्रदीप सिंह, राजेश दुदानी व ललित जगनानी ने सोमवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जिला चेंबर के चुनाव में कुल 56 चेंबर भाग लेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 12:45 AM

धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव 22 अगस्त को होगा.चुनाव पदाधिकारी प्रदीप सिंह, राजेश दुदानी व ललित जगनानी ने सोमवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जिला चेंबर के चुनाव में कुल 56 चेंबर भाग लेंगे.

धनबाद.

धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव 22 अगस्त को होगा. शहर के कला भवन के सामने स्थित विवाह भवन में उस दिन वोट डाले जायेंगे. चुनाव पदाधिकारी प्रदीप सिंह, राजेश दुदानी व ललित जगनानी ने सोमवार को यूनियन क्लब में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जिला चेंबर के चुनाव में कुल 56 चेंबर भाग लेंगे. हर चेंबर का अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष चुनाव में वोटिंग करेगा. जिस चेंबर के 200 सदस्य होंगे, उसके अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के अलावा एक अतिरिक्त वोटिंग का अधिकार होगा. चेंबर के पदाधिकारी को उस सदस्य का नाम 16 अगस्त तक लेटर हेड पर देना होगा.

जानें पूरी चुनावी प्रक्रिया के बारे में :

सात से 9 अगस्त तक नामांकन प्रपत्र की बिक्री होगी. सात से 11 अगस्त तक नामांकन प्रपत्र जमा होगा. 12 अगस्त को स्क्रूटनी होगी. 14 अगस्त को नाम वापसी व 16 अगस्त को उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जायेगी. मतदाताओं की अंतिम सूची 17 अगस्त को प्रकाशित की जायेगी. 22 अगस्त की सुबह 10:30 बजे से अपराह्न तीन बजे तक वोटिंग होगी. उसी दिन वोटों की गिनती व विजयी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जायेगी. लंबे समय बाद जिला चेंबर का चुनाव हो रहा है. ऐसे में दावेदारों ने अपने स्तर से कैंपेनिंग शुरू कर दी है.

आम सभा में तीन पदों के लिए 11 लोगों ने ठोंकी थी दावेदारी :

चार जुलाई को हुई आम सभा में सहमति नहीं बनी थी. आम सभा में अध्यक्ष पद के लिए चेतन प्रकाश गोयनका, राजीव शर्मा व विनोद गुप्ता ने दावेदारी की थी. वहीं महासचिव पद पर अजय नारायण लाल, राजेश गुप्ता, प्रभात सुरोलिया व पप्पू सिंह ने ताल ठोकी थी. कोषाध्यक्ष पद पर श्याम गुप्ता, प्रेम गंगेसरिया, संजीव चौरसिया व जितेंद्र अग्रवाल ने दावेदारी की थी. ऐसे में बैलेट पेपर पर चुनाव कराने का फैसला लिया गया. जिला चेंबर के चुनाव में कुछ उम्मीदवार बढ़ या घट भी सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version