15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में बोले एसएसपी : मुहर्रम में गड़बड़ी करने वालों पर होगी त्वरित कार्रवाई

सोशल मीडिया पर रखी जाएगी विशेष नजर, किसी भी प्रकार की शिकायत/समस्या हेतु 112 नंबर पर करें डायल, होगी कार्रवाई

मुहर्रम में गड़बड़ी करने वालों पर त्वरित कार्रवाई होगी. इस दौरान सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जायेगी. यह कहना है वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन का. शुक्रवार को न्यू टाउन हॉल में जिला शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. एसएसपी ने तय मार्ग व समय पर जुलूस को निकालने सहित सभी संप्रदायों से आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाये रखने, किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही. जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में आमजनों को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. कहा : सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. अगर किन्हीं को यह जानकारी प्राप्त होती है कि किसी ने सामाजिक समरसता बिगाड़ने या आपत्ति जनक पोस्ट/भड़काऊ पोस्ट किया है, तो इसकी जानकारी अविलंब जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को दें. उन पर कार्रवाई होगी. संबंधित पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक जुलूस आयोजकों से समन्वय स्थापित करें कि जुलूस निर्धारित रूट से ही निकले. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी अपने स्तर से रूट की भी जांच कर लें.

निर्गत गाइडलाइन के अनुसार ही निकालें अखाड़ा :

निर्गत सरकारी गाइडलाइंस के तहत पर्व को मनाने की अपील करते हुए एसएसपी ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए साथ है. यह ध्यान रखें कि कोई भी असामाजिक तत्व भीड़ व मौके का फायदा उठाकर कोई गलत कृत्य नहीं कर पाये. संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.

भड़काऊ भाषण नहीं दें, अफवाहों से दूर रहें : डीडीसी

उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने मुहर्रम पर्व को लेकर विभिन्न एहतियातों को लेकर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी तरह के भड़काऊ भाषण व गीत को नहीं बजायें. ताकि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हो. लोगों को किसी भी तरह के अफवाहों से दूर रहने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी समिति के वालंटियर इस दौरान सक्रिय रहेंगे, किसी भी स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन आप सभी के साथ है.

ये थे मौजूद :

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, कांग्रेस नेता मदन महतो, मासस के राणा चट्टराज, समाजसेवी शहाबुद्दीन सहित कई सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें