12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलास्तरीय योग प्रतियोगिता आज, 38 बच्चे होंगे शामिल

जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने चयन सूची जारी की

संवाददाता, धनबाद.

जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया जायेगा. इसके लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी की गयी है. बच्चों की चयन सूची जारी कर जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निशु कुमारी ने समय पर बच्चों को प्रतियोगिता स्थल पर लाने को कहा है. प्रतियोगिता का आयोजन 17 मई की सुबह सात बजे से प्लस टू उच्च विद्यालय भिस्तीपाड़ा में होगा. इसमें 12 स्कूलों के 38 बच्चे शामिल होंगे. इसके लिए सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश जारी किया गया है.

ये बच्चे होंगे शामिल :

प्लस टू उच्च विद्यालय टुंडी की नमिता कुमारी, अनिल बेसरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय नगरकियारी गोविंदपुर के आदर्श रजक, सुमित कुमार दास, जिया कुमारी सोरेन, मलय कुमार लायेक, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमुआटांड़ बाघमारा की अनुष्का कुमारी, राजीव मंडल, नवीन प्रमाणिक, नीलम कुमारी, एसएसकेबीसी उच्च विद्यालय निरसा साधना कुमारी, विवेक कुमार महतो, पुजी कुमारी, मन्मोय भट्टाचार्या, उत्क्रमित उच्च विद्यालय करमाटांड़ बलियापुर के देव कुमार रवानी, आरती कुमारी, ममता कुमारी, रितिक किस्कू, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामाडोबा वाटर बोर्ड झरिया के साक्षी कुमारी, प्रेम कुमार तुरी, आदित्य कुमार, पूजा कुमारी, प्लस टू विद्याल धनबाद विकास कुमार, सहाना कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिंगदाहा तोपचांची परी कुमारी, पुण्यम पांडेय, निशा कुमारी, सुजल कुमार पांडेय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मैरा नवाटांड़ पूर्वी टुंडी किशन महतो, नंदनी कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुंदर पहाड़ी पूर्वी टुंडी गोपाल कुम्हार, प्रीति कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय डंडाटांड़ टुंडी शंकर मुर्मू, अनिशा कुमारी, उच्च विद्यालय भूली नगर रितिक प्रजापति, युवराज धीवर शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें