23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : पीके राय कॉलेज में आदिवासी थीम पर आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागियों ने दिखायी प्रतिभा

गीत-संगीत के बीच बच्चों ने प्रस्तुत किये एक से बढ़कर एक विज्ञान मॉडल

युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र, जिला खेल कार्यालय व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में बच्चों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किये. गुरुवार को पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में आदिवासी थीम पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीबीएमकेयू के कुलसचिव धनंजय कुमार सिंह, अन्य अतिथि डीन छात्र कल्याण पुष्पा कुमारी, एनएसएस समन्वयक डॉ मौसूफ अहमद, पीके राय प्राचार्या डॉ कविता सिंह, जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा, जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा व जिला खेल समन्वयक रिंकू कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. उत्सव में जिले के अलग-अलग प्रखंड के 300 से अधिक बच्चों ने कुल 11 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. इसमें कई शैक्षिक संस्थान के छात्र भी थे. नृत्य, गायन, कहानी लेखन, पेंटिंग, भाषण, मोबाइल फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को नकद व प्रमाण पत्र पुरस्कार स्वरूप दिया गया. इससे पूर्व जिला खेल पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया. पीके राय कॉलेज की प्राचार्या डॉ कविता ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया. सभी प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 16 दिसंबर को हजारीबाग में आयोजित होने वाले प्रमंडलीय युवा उत्सव में भाग लेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में नमिता, परेश चौहान, सत्यम राय, अरुण राय आदि ने मुख्य भूमिका निभायी.

प्रतियोगिता का परिणाम :

मोबाइल फोटोग्राफी में उत्कर्षा चौधरी, नंदन चक्रवर्ती, अरबाज आलम, भाषण में लक्ष्मी कुमारी, तपस्या कुमारी, काजल कुमारी, सामूहिक विज्ञान मेला में आनंद मोहन व टीम, जैसमीन निशा व टीम, विद्या रानी व टीम, एकल विज्ञान मेला में चौसपर्णा दास, अंकुश कुमार व दया शंकर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे. एकल लोक गीत में सिमरन चौहान, एकल लोकनृत्य में मेहीका सेन, कहानी लेखन में गुलराज प्रवीण, सामूहिक लोकगीत में पहला स्थान अंशु व टीम, सामूहिक लोकगीत में बीबीएमकेयू लोक गीत, ड्रॉइंग में अनुष्का कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें