17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग की रोकथाम पर मंथन

बोलें एसएसपी : अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायें अधिकारी

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक शनिवार को धनबाद के न्यू टाउन हॉल में हुई. इसमें कोयला, बालू और पत्थर के अवैध माइनिंग, ट्रांसपोर्टिंग व स्टॉक की रोकथाम पर मंथन किया गया. साथ ही अवैध खनन परिवहन व भंडारण के रोकथाम की रणनीति बनायी गयी. पिछले दो माह में अवैध माइनिंग रोकने के दिशा में की गयी अबतक की कार्रवाई और कोयला खनन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की प्रगति की समीक्षा की गयी. इस दौरान अब तक कोयला चोरी में हुई प्राथमिकी पर विस्तृत चर्चा की गयी. अवैध मुहानों की भराई व पूरे इलाकों में सीसीटीवी से मॉनिटरिंग करने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया. बैठक कि अध्यक्षता करते हुए एसएसपी एचपी जनार्दनन ने खनिज संपदाओं के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के रोकथाम के लिए अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिया है. साथ ही अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर बीसीसीएल, सीआइएसएफ और जिला प्रशासन सभी को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने पर जोर दिया है. इधर मीडिया से बातचीत में एसएसपी श्री जनार्दनन ने बताया कि बीसीसीएल में सभी एरिया को सुरक्षित करने के लिए लाइटिंग और तार से घेराबंदी का निर्णय बीसीसीएल प्रबंधन ने लिया है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. कोयला क्षेत्र में अवैध मुहाने को पूरी तरह से बंद करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अवैध बालू, पत्थर के कारोबार को रोकने के निर्देश दिये गये है. बैठक में बीसीसीएल के डीटी संजय कुमार सिंह, सीआइएसएफ के डीआइजी आनंद सक्सेना, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेम प्रसाद, एसडीएम उदय रजक, डीएमओ मिहिर सलकर, एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कुलदीप चौधरी के अलावा बीसीसीएल के सभी एरिया जीएम, सीआइएसएफ के कमांडेंट, सभी डीएसपी व थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

एसडीएम ने बालू की अवैध बिक्री पर रोक लगाने पर दिया जोर :

अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने बालू के हो रहे अवैध बिक्री पर रोक लगाने पर जोर दिया है. इसके लिए सभी जगह पर चेक प्वाइंट को मजबूत करने व ड्यूटी पर तैनात रह कर औचक निरीक्षण की बात कही. साथ ही नदी घाटों से अवैध रूप से हो रहे बालू के उठाव पर रोक लगाने के लिए चेक पोस्टों पर जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें