जिला ग्रामीण भाजपा का गोविंदपुर बाजार में विरोध मार्च

नेताओं ने कहा : कांग्रेस ने कई बार किया संविधान के साथ खिलवाड़

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 1:37 AM

गोविंदपुर.

धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा ने मंगलवार को हरदेवराम स्मृति भवन में विचार गोष्ठी आयोजित की. गोविंदपुर बाजार में विरोध मार्च किया. मुख्य वक्ता विधायक राज सिन्हा ने कहा कि देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या करने वाली कांग्रेस आज संविधान बढ़ाने की बात कर रही है. निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि तुष्टीकरण और स्वार्थ सिद्धि के लिए कांग्रेस ने कई बार संविधान के साथ खिलवाड़ किया है. प्रदेश सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा व तारा देवी ने कहा : संविधान की रक्षक कांग्रेस नहीं बीजेपी है. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, संचालन संयोजक रतिरंजन गिरि व धन्यवाद ज्ञापन विपिन दा ने किया. उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, रामनारायण भगत, एसएन लाल त्यागी, बलदेव महतो, निताई रजवार, संतलाल प्रमाणिक, ओमप्रकाश बजाज, सुमिता दास, अमर मंडल, मोहन कुंभकार, संजय महतो, आशीष मुखर्जी, विश्वनाथ पाल, तालेश्वर साव, बमबम साव, कीरिटी भूषण रूज, पंकज सिंह, प्रकाश बाउरी, रविश्वरर मरांडी, जहीर अंसारी, राजेश दास, राजेंद्र महतो, विष्णु मंडल, विश्वनाथ गोस्वामी, रेखा देवी, माला मंडल आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version