अर्थशास्त्र में रिसर्च करना चाहती है जिला टॉपर वंशिका
वंशिका अग्रवाल चाहती है रिसर्चर बनना.
फोटो-6-झरिया-47-(दादी मिठाई खिलाते हुए)
जोड़ापोखर
. कार्मेल स्कूल की 12वीं वाणिज्य की छात्रा वंशिका विलास्का 95.25 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है. पिता पवन अग्रवाल व्यवसायी हैं. वह धनबाद अशोक नगर निवासी है. इस सफलता का श्रेय वंशिका ने पिता, माता रीना अग्रवाल, दादी, बड़ी बहन समृद्धि, छोटा भाई पासव दिया है. वंशिका को अंग्रेजी में 98, कॉमर्स में 99, अर्थशास्त्र में 94, एकाउंट 90, गणित 83 अंक लाया है. वंशिका इकॉनॉमिक्स में रिसर्च करना चाहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है