फाइनेंस सेक्टर में जाना चाहता है कॉमर्स का जिला टॉपर संकेत
जिला टॉपर
कतरास.
टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ में 12वीं कॉमर्स के छात्र संकेत कुमार गुप्ता ने 12वीं कॉमर्स की परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक लाकर धनबाद जिले का टाॅपर बना है. संकेत के पिता का निधन सात साल पहले हो गया था. राजहंस रिफ्रैक्ट्रीज के सामने रहने वाले चाचा व्यवसायी सच्चिदानंद गुप्ता ने उसकी पढाई में मार्गदर्शन किया. मां तृप्ति देवी तथा चाची चंचला देवी ने काफी मोरल सपोर्ट किया. संकेत को अंग्रजी कोर में 95, बीएसटी में 97, एकांउटेंसी में 100, इकॉनोमिक्स में 92, फिजिकल एजुकेशन में 97 तथा इन्फोरमेटिक्स प्रैक्टिस में अंक 99 अंक लाया है. संकेत ने बताया कि स्कूल के अलावा नियमित रूप से 2-3 घंटा घर में तथा परीक्षा में 5-6 घंटे पढ़ाई करता था. उसे स्कूल के बबलू सर ने काफी सपोर्ट किया. वह पढाई के अलावा मनोरंजन के लिए मोबाइल पर गेम भी खेलता है. संकेत ने बताया कि आगे ग्रेजुएशन की पढाई पूरा करने के बाद फाइनेंस सेक्टर में जाना चाहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है