Dhanbad News : गड़बड़ी कर डीजीएनएम कोर्स में नामांकन लेने वाले 10 छात्राओं पर प्राथमिकी

जेसीइसीइबी की वेबसाइट और छात्राओं की ओर से प्रस्तुत दस्तावेज का नहीं हुआ मिलान, कागजात की जांच में सेंट्रल अस्पताल के नर्सिंग स्कूल प्रबंधन ने पकड़ी गड़बड़ी

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 1:32 AM

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के सेंट्रल अस्पताल द्वारा संचालित नर्सिंग स्कूल में गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (डीजीएनएम) कोर्स में नामांकन लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में नर्सिंग स्कूल की इंचार्ज डॉ निशा प्रसाद की लिखित शिकायत पर 10 छात्राओं के खिलाफ मंगलवार को सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीजीएनएम में दाखिला लेने के बाद नर्सिंग स्कूल ने जब कागजात की जांच की तो कुछ छात्राओं द्वारा गलत तरीके से नामांकन लेने का मामला सामने आया. नर्सिंग स्कूल प्रबंधन ने झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (जेसीइसीइबी) की वेबसाइट पर जाकर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कागजात का मिलान किया. इसमें भिन्नता पायी गयी. इसके बाद बीसीसीएल व सेंट्रल अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी गयी. बीसीसीएल प्रबंधन के निर्देश पर नर्सिंग स्कूल की इंचार्ज ने दस छात्राओं के खिलाफ धोखाधड़ी कर डीजीएनएम में नामांकन लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

ओवरराइटिंग कर छात्राओं ने बढ़ाये थे नंबर :

सेंट्रल अस्पताल प्रबंधन के अनुसार डीजीएनएम कोर्स में नामांकन लेने के बाद छात्राओं द्वारा जमा कराए गए कागजात की जांच शुरू की गयी. इस दौरान कुछ मार्कशीट में ओवरराइटिंग मिली. इनकी गंभीरता से जांच की गयी. इसके बाद जेसीइसीइबी की वेबसाइट पर अंकित कागजात में कम नंबर पाये गये. वहीं छात्राओं द्वारा नर्सिंग स्कूल में जमा कराये गये दस्तावेजों में ओवरराइटिंग कर ज्यादा नंबर अंकित किये गये थे. जांच में ऐसे 10 आवेदन में ओवरराइटिंग मिली है.

इनके खिलाफ दर्ज की गयी है प्राथमिकी :

नंदनी कुमारी, शिवानी कुमारी, मंजु गोप, हुमैयी आरा, पूजा कुमारी, पल्लवी कुमारी, नुमे सामना, पायल कुमारी, अंजली कुमारी व स्नेहलता मरांडी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version