Dhanbad News : बाजार समिति फल मंडी में दुकान राम बली साव की और कारोबार कर रहे सुंदर साव

बाजार समिति सचिव ने दिया जांच का आदेश

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:36 AM

बाजार समिति की फल मंडी में दुकान किसी के नाम से और कारोबार कोई और कर रहा है. फल मंडी के दो नंबर की दुकान राम बली साव के नाम से आवंटित है, लेकिन उसमें सुंदर साव कारोबार कर रहे हैं. पूर्व में यहां राम बली साव का श्रीराम ट्रेडिंग के नाम से कारोबार होता था. बुधवार से यहां सुंदर साव की कंपनी हर्ष राज के नाम से ट्रेडिंग शुरू की गयी. इसको लेकर बाजार समिति के कारोबारियों के बीच चर्चा गर्म है. बुधवार को सुंदर साव ने यहां से एक ट्रक किनू की ट्रेडिंग की. चर्चा है कि पार्टनरशिप कारोबार में 30 से 40 लाख का खेल हुआ है. इस संबंध में कारोबारी सुंदर साव का कहना है कि दुकान राम बली साव का ही है. हमलोग कारोबार में पार्टनर हैं. इसलिए आज से यहां कारोबार शुरू किया.

क्या है प्रावधान :

बाजार समिति की किसी भी दुकान को न तो किराया पर दिया जा सकता है और ना ही इसे किसी और को ट्रांसफर किया जा सकता है. इतना ही नहीं पार्टनरशिप में भी इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. बाजार समिति के प्रबंध निदेशक ने अक्तूबर 2023 को इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी.

कोट

बाजार समिति में दुकान किसी का और कारोबार कोई और कर रहा है. इसकी जानकारी नहीं है. अगर ऐसा मामला है तो जांच करायी जायेगी और नियम संगत कार्रवाई होगी.

विपुल कुमार,

सचिव बाजार समिति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version