10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भटिंडा फॉल में तैनात रहेंगे गोताखोर, पर्यटकों का करेंगे रेस्क्यू

भटिंडा में हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर समिति ने उठाया कदम

मुनीडीह स्थित भटिंडा फॉल का जलस्तर इन दिनों अपने उफान पर है. वहीं पर्यटक सेल्फी लेने व रील्स बनाने के चक्कर में फिसल कर पानी के तेज बहाव में बह भी रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए विनोद बिहारी महतो स्मारक समिति भटिंडा फॉल के अध्यक्ष संदीप महतो ने मंगलवार से सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए नयी पहल की शुरुआत की है. फॉल के दोनों तरफ गोताखोर मनोरंजन बाउरी, विकास महतो, लखीराम बाउरी लाइफ जैकेट पहनकर, विसिल और हाथ में डंडा लिए तैनात रहेंगे. जैसे ही कोई पर्यटक पानी के नजदीक जायेगा, वें सीटी बजाकर उन्हें अलर्ट करेंगे. साथ ही किसी अनहोनी पर पर्यटक का रेस्क्यू भी करेंगे. विदित हो कि रविवार को दुर्गापुर ( पश्चिम बंगाल) से आयी एक 22 वर्षीय युवती पानी के तेज बहाव में बह गयी. हालांकि उसकी सहेलियों ने उसे बचा लिया था. सोमवार को हैदराबाद व महुदा से आये तीन पर्यटन भी बह गये थे. उन्हें गोताखोर ने गहरे पानी सही सलामत बाहर निकाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें