Dhanbad News : धनबाद में बोले प्रमंडलीय आयुक्त-म्यूटेशन के लंबित मामलों को तय समय में निष्पादित करें अंचलाधिकारी

धनबाद जिले की ऑनलाइन कोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम, भू-अर्जन, भूमि हस्तांतरण व लीज बंदोबस्ती के संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त ने की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 12:31 AM

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार की अध्यक्षता में धनबाद जिले की समीक्षा बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में हुई. इससे पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त श्री कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान आयुक्त ने ऑनलाइन कोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम मामलों, भू-अर्जन, भूमि हस्तांतरण व लीज बंदोबस्ती मामले समेत विभिन्न मामलों के निष्पादन व लंबित मामलों की समीक्षा की. उन्होंने अंचल अधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अवर निबंधक से न्यायालय वादों के निष्पादन की प्रक्रिया और लंबित मामलों की जानकारी ली. लंबे समय से लंबित मामलों को जल्द निष्पादित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही सभी अंचल में म्यूटेशन के लंबित मामलों को निर्धारित समय सीमा में निबटाने का निर्देश अंचलाधिकारियों को दिया. बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा समेत धनबाद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. भूमि हस्तांतरण और लीज संबंधी मामलों में पारदर्शिता व समयबद्धता पर जोर : प्रमंडलीय आयुक्त ने राजस्व संग्रहण से संबंधित विभागों के प्रतिनिधि व सभी संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला के सभी भू-अर्जन, भूमि हस्तांतरण व लीज बंदोबस्ती संबंधित लंबित मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की. इस दौरान धनबाद में संचालित कोल खनन परियोजना, रेलवे के प्रोजेक्ट, गोमो फ्लाइओवर समेत अन्य परियोजना के भू-अर्जन एवं अधिग्रहित की गयी भूमि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निदेश दिये. इस दौरान आयुक्त ने भूमि हस्तांतरण और लीज संबंधी मामलों में पारदर्शिता, समयबद्धता और प्रक्रिया के सुचारु संचालन पर जोर दिया. उन्होंने भूमि विवादों और शिकायतों से बचन के लिए अधिकारियों को सभी प्रासंगिक दस्तावेजों और प्रक्रियाओं की उचित जांच करने की बात कही. मौके पर धनबाद उपायुक्त के अलावा अपर समाहर्ता धनबाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, निबंधन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, भू-अर्जन से संबंधित सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version