Dhanbad News: आज से खुलेगा दी डीएमसी मॉल, व्यवसायी कर सकेंगे विजिट
बैंकमोड़ स्थित दी डीएमसी मॉल शनिवार से एक सप्ताह के लिए खोला जायेगा. मार्च में इसकी ऑनलाइन बंदोबस्ती होगी. नौ साल के लिए दी जायेगी दुकान, फिर हर साल होगा रिनुअल.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/dhanbad-landmark-1-1024x683.jpg)
धनबाद.
बैंकमोड़ स्थित दी डीएमसी मॉल शनिवार से एक सप्ताह के लिए खोला जायेगा. इच्छुक व्यवसायी मॉल का विजिट कर सकते हैं. मार्च में ऑनलाइन बंदोबस्ती होगी. मॉल में 70 दुकानें और दो फ्लोर की हाइटेक पार्किंग है. ऑनलाइन बिडिंग के माध्यम से दुकानों का आवंटन होगा. नौ साल के लिए दुकानें दी जायेंगी. इसके बाद हर साल इसका नवीकरण किया जायेगा. यहां दुकान लेनेवाले इच्छुक लाभुकों के लिए 15 से 21 फरवरी तक नगर निगम मॉल का विजिट करायेगा. इसके बाद ऑनलाइन बिडिंग प्रक्रिया शुरू होगी. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बताया कि 15 फरवरी (शनिवार) को दी डीएमसी मॉल ओपन किया जायेगा. जो व्यवसायी ऑनलाइन बंदोबस्ती में भाग लेना चाहते हैं, वह मॉल का विजिट कर सकते हैं. इसके बाद रेट निर्धारण किया जायेगा. भारत सरकार के उपक्रम एमएसटीसी के माध्यम से ऑनलाइन बिडिंग करायी जायेगी. मार्केट कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर के हाइटेक पार्किंग की भी ऑनलाइन बीडिंग होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है