डीएमओ का सुरुंगा में छापा, अवैध खनन कर रहे लोग भागे

जिला खनन पदाधिकारी बीबी प्रमाणिक के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार को अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सुरुंगा में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 1:06 AM

लोदना. जिला खनन पदाधिकारी बीबी प्रमाणिक के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार को अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सुरुंगा में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सुरुंगा काली मंदिर के समीप अवैध खनन कर रहे लोग टीम के पहुंचते ही फरार हो गये. इस दौरान बीसीसीएल अधिकारी, सीआइएसएफ जवान व अलकडीहा ओपी के पुलिसकर्मी शामिल थे. इस दौरान अधिकारियों ने बीसीसीएल प्रबंधन को वहां खोले गये अवैध मुहाने को भरने का निर्देश दिया. छापेमारी से कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है. विदित हो कि अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सुरुंगा के अलावा सेठ कोठी व गुड़गुड़िया में भारी पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है. अवैध खनन कर अवैध कोयला ट्रकों पर लोड पर रात में बाहर भेजा जाता है. छापेमारी में सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर राजीव कुमार, लोदना के पीओ एसके सिन्हा व अनवर मल्लिक आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version