Dhanbad News : पंचेत ओपी क्षेत्र के चिरकुंडा-पंचेत सड़क के पंचेत जीरो प्वाइंट के समीप दो बाइकों की टक्कर से शनिवार की सुबह घटनास्थल पर जैगुन बीबी (50) की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि बांदा गांव निवासी अख्तर अंसारी बाइक से अपने पिता इंसान अंसारी एवं मां जैगुन बीबी को लेकर कालूबथान ओपी क्षेत्र के एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. बाइक जैसे ही जीरो प्वाइंट के निकट गोलाई के पास पहुंची, विपरीत दिशा से एक नितुरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले 22 वर्षीय शिबू बाउरी व दस वर्षीय अर्जुन बाउरी दहीबाड़ी से अपने घर लौट रहे थे. एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान दोनों बाइक की सामने-सामने टक्कर हो गयी. उसमें इंसान अंसारी, शिबू बाउरी व अर्जुन बाउरी को चोट लगी, जबकि जैगुन बीबी की मौत हो गयी. घायल तीनों का इलाज पतलाबाड़ी मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इधर पंचेत पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना से बांदा गांव का माहौल गमगीन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है