बेखौफ होकर करें व्यापार : एसएसपी

एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने मंगलवार को जिला पुलिस मुख्यालय में जिले के सभी 56 चेंबर के पदाधिकारी, व्यापारिक प्रकोष्ठ व व्यवसायी समूह के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 1:50 AM
an image

मुख्य संवाददाता, धनबाद.

वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने मंगलवार को जिला पुलिस मुख्यालय स्थित कार्यालय सभागार में जिले के सभी 56 चेंबर के पदाधिकारी, विभिन्न व्यापारिक प्रकोष्ठ व व्यवसायी समूह के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर विशेष चर्चा की गयी. वहीं व्यापारियों ने रंगदारी, सुरक्षा, अतिक्रमण व सड़क जाम से जुड़ी समस्याओं को रखा. एसएसपी श्री जनार्दनन ने व्यापारियों को भयमुक्त माहौल में व्यापार करने को कहा. उन्होंने अपील की कि किसी अपराधी से डरने की बजाए पुलिस को इसकी जानकारी दें. हर परिस्थिति में धनबाद पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. जरूरत पड़ने पर व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी. इच्छुक व्यापारी अगर सुरक्षा के मद्देनजर आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन देते हैं तो उसपर भी विचार पर लाइसेंस निर्गत किया जायेगा.

सीसीटीवी कैमरा लगाएं व्यवसायी : ए

सएसपी ने व्यापारियों से दुकान के बाहर अतिक्रमण हटाने, दुकान के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने, कैश काउंटर पर मोशन सेंसर लगाने, इंफ्रारेड कैमरा का इस्तेमाल करने, अपने कर्मचारियों की पहचान सुनिश्चित कराने, दुकान व प्रतिष्ठान के बाहर लाइट की व्यवस्था कराने की अपील की.

आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी सूचनाएं पुलिस को दें :

एसएसपी ने अपराध को खत्म करने में सहयोग की अपील की. कहा : आसपास अवैध शराब की बिक्री, जुआ, लॉटरी, नशे के कारोबार समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी सूचनाएं पुलिस को दें. दवा दुकानदार डॉक्टर की पर्ची के बिना दवा नहीं दें. नशाखोरी को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

सभी थाना में चेंबर व पुलिस की बनेगी समन्वय समिति :

थाना स्तर पर समन्वय समिति का गठन किया जाएगा. इसमें जुड़े व्यापारियों के साथ नियमित बैठक कर समस्याओं का निपटारा होगा. उन्होंने व्यापारियों से पुलिस के साथ टीम बनाकर रात्रि गश्त में योगदान देने को कहा. सभी चेंबर क्षेत्र में पेट्रोलिंग के लिए बाइक मुहैया कराने की अपील की. सभी चेंबर के लिए स्थानीय स्तर पर बीट आफिसर नियुक्त करने व पेट्रोलिंग जवानों की संख्या बढ़ाने का भरोसा दिया.

112 डायल कर दें सूचना, पहचान गुप्त रखी जायेगी:

एसएसपी ने किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों, गोपनीय सूचना व अन्य समस्याओं की जानकारी पुलिस को डायल 112 के तहत देने की बात कही. उनकी पहचान गुप्त रखने का भरोसा दिया. कहा कि त्योहार के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतें. पुलिस को जानकारी दिये बिना भारी मात्रा में रुपये लेकर नहीं चलें.

जिला चेंबर अध्यक्ष ने बाइक देने की घोषणा की :

एसएसपी द्वारा संसाधनों की कमी की बात पर जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन प्रकाश गोयनका ने जिला चेंबर की ओर से टाइगर मोबाइल के लिए एक बाइक देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जिला चेंबर जल्द ही उपायुक्त, जनप्रतिनिधि, नगर आयुक्त से मिलकर डीएमएफटी फंड से सुरक्षा के सवाल पर एवं धनबाद के विकास पर मिलकर अपनी बातों को रखेगा. बैठक में सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार, डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह, जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन प्रकाश गोयनका, महासचिव अजय नारायण लाल, कोषाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता सहित सभी चेंबर से जुड़े पदाधिकारी व व्यापारिक प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version