इसीएल सीएमडी से वार्ता के बाद डीओ धारकों का आंदोलन समाप्त

इसीएल मुख्यालयमें सीएमडी और कोल ट्रेडर्स एसोसिएसन के बीच मंगलवार को वार्ता के बाद मुगमा एरिया में डीओ धारकों का आंदोलन समाप्त हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 6:18 PM

चापापुर कोलियरी में प्रति ट्रक कोयला लोडिंग में 700 रुपये रंगदारी मांगने का मामला

सीएमडी ने कहा- चापापुर में कंपनी की मशीन से करायी जायेगी कोयला लोडिंग

मुगमा.

इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया में सीएमडी समीरन दत्ता और कोल ट्रेडर्स एसोसिएसन के बीच मंगलवार को वार्ता के बाद मुगमा एरिया में डीओ धारकों का आंदोलन समाप्त हो गया. विदित हो कि चापापुर कोलियरी के लोकल सेल में ट्रकों पर कोयला लोडिंग के एवज में प्रति ट्रक 700 रुपये रंगदारी मांगे जाने के विरोध में एसोसिएशन एक सप्ताह से आंदोलनरत था. इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीएमडी को समस्याओं से अवगत कराया. सीएमडी श्री दत्ता ने आश्वस्त किया कि चापापुर कोलियरी में सुरक्षा के साथ कंपनी की मशीन से ट्रकों पर कोयला लोडिंग करायी जायेगी. विजिलेंस कमेटी का गठन कर सेल्स विभाग के कर्मी दीपांकर घोष व संजीव सेन के क्रिया-कलापों की जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. वार्ता में सीएमडी के अलावा डीटी (ओपी) निलांद्री राय, मुगमा एरिया के जीएम श्रीआनंद, सेल्स मैनेजर निरंजन वर्णवाल तथा कोल ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीलाल मंडल, उपाध्यक्ष पिंटू सिंह, शिवरतन प्रसाद, जगन्नाथ माजी, सुनील घोष, यदुवीर गुप्ता, संजय पालित, प्रेम सिंह, रौनक केडिया, सचिन साव, राकेश सिंह, रजत जानी, विनय अग्रवाल आदि थे. विदित हो कि रंगदारी मांगे जाने के विरोध में मुगमा एरिया में डीओ धारकों के आंदोलन से एक सप्ताह से कोयले का उठाव बंद था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version