Dhanbad News : पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर शनिवार को अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. पहली घटना मोहलीडीह पंचायत अंतर्गत मोहलीडीह मोड़ स्थित फुरकान अंसारी के खपरैल घर में शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लग गयी, जिसमें घर में रखा हजारों का सामान जल गया. आसपास के ग्रामीणों की मदद से पूर्वी टुंडी पुलिस ने आग बुझायी. दूसरी घटना मैरानवाटांड़ पंचायत अंतर्गत रियालकुल्ही में घटी, जहां उबी सोरेन के खलिहान में रखे लगभग पचास मन धान के पलई में आग लगने से हजारों रुपए का नुक़सान हुआ है. खलिहान में आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने छोटे पंप, बाल्टी, मग आदि से आग पर काबू पाया, परंतु धान जलकर राख हो गया.
एक मंदिर में लगायी आग, दूसरे से शिवलिंग का नाग चोरी
निरसा थाना क्षेत्र के हाई स्कूल कॉलोनी स्थित ओंकारनाथ शिव मंदिर में शिवलिंग के तांबा की नाग की चोरों हो गयी. वहीं हरियाजाम स्थित महामाया मंदिर देवी स्थान में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की सुबह शिव मंदिर की साफ-सफाई के बाद नित्य पूजा हुई. जबकि शाम की आरती के समय शिव लिंग का तांबा का नाग गायब था. इन घटनाओं को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. हालांकि दोनों ही घटनाओं को लेकर किसी ने निरसा थाना में शिकायत नहीं की है. इस संबंध में पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने दोनों ही घटनाओं निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से अविलंब मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है