मरिचो पंचायत में जेसीबी से हो रही डोभा की खुदाई
ग्रामीणों की सूचना पर मीडिया कर्मी पहुंचे और कैमरा चालू हुआ, तो चालक जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर भाग खड़े हुए.
प्रतिनिधि, बरवाअड्डा,
गोविंदपुर प्रखंड की मरिचो पंचायत में मनरेगा योजना के तहत रात में धड़ल्ले से डोभा की खुदाई और जमीन समतलीकरण कार्य जेसीबी से हाे रहा है. गुरुवार देर रात काडालागा गांव स्थित मध्य विद्यालय के पीछे जेसीबी से डोभा की खुदाई की जा रही थी. इसकी योजना संख्या 342100308/IF/7080903254359 है. योजना की प्राक्कलित राशि चार लाख 99 हजार रुपये है. डोभा खुदाई में एक जेसीबी व तीन ट्रैक्टर लगे थे. ग्रामीणों की सूचना पर मीडिया कर्मी पहुंचे और कैमरा चालू हुआ, तो चालक जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर भाग खड़े हुए. मामला प्रकाश में आने के बाद बिचौलिये एवं प्रखंड कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है. इस संबंध में जानकारी लेने के लिए पंचायत की मुखिया यशोदा देवी के प्रतिनिधि वीरेंद्र किस्कू को फोन करने पर उन्होंने रिसीव नहीं किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी जहीर आलम ने कहा कि जांच करने का आदेश दिया है. शनिवार को जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं योजना के लाभुक ममलेश चौधरी ने बताया कि उनके नाम से मनरेगा में डोभा खुदाई की योजना पास हुई है. इसकी जानकारी उसे नहीं है. मेरे नाम से डोभा पास करवा कर कौन काम कर रहा है, इसकी जानकारी ले रहे हैं. यह घोर अपराध है. कहा कि जल्द ही इसकी शिकायत डीसी से करूंगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है