संदेहास्पद स्थिति में चिकित्सक की मौत, बंद आवास में मिला शव
पीएमसीएच के बायोकेमिस्ट्री ट्यूटर डॉ तपन कुमार (41) की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में हो गयी. सरायढेला पुलिस ने शुक्रवार को उनके शव को कुसुम विहार स्थित आवास से बरामद किया है.
धनबाद : पीएमसीएच के बायोकेमिस्ट्री ट्यूटर डॉ तपन कुमार (41) की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में हो गयी. सरायढेला पुलिस ने शुक्रवार को उनके शव को कुसुम विहार स्थित आवास से बरामद किया है. वह आर स्क्वायर अपार्टमेंट के ब्लॉक बी के फ्लैट नंबर 103 ई में रहते थे. वर्ष 2018 में डॉ तपन पीएमसीएच में बहाल हुए थे. उसी समय से यहां अकेले रहते थे. इसके पहले वह गुमला सदर अस्पताल में पदस्थापित थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हेड इंज्यूरी बताया गया है. मृतक के पिता सुबल चंद्र महाकुड़ ने बताया कि गुरुवार को चिकित्सक ने फोन पर बताया था कि उसे 10-12 बार उल्टी हुई है. पिता ने शक जाहिर किया कि किचन में गिर जाने के कारण उनकी मौत हुई होगी. लेकिन वह अंदरुनी तनाव में था. डॉ तपन बुधवार को कॉलेज में पढ़ाने के लिए गये थे. पिता के बयान पर सरायढेला पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.
दो दिनों से अपने कमरे में ही बंद थे डॉ तपन : डॉ तपन गुरुवार से कॉलेज नहीं गये थे. शुक्रवार को जब वह कॉलेज नहीं पहुंचे तो पीएमचीएच के बायोकेमिस्ट विभाग के एचओडी डॉ एसके वर्मा और डॉ विनोद कुमार पूर्वाह्न11 बजे उनके आवास पता लगाने गये. वहां जाकर पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है. बाहर कुंडी में खाने के कई पैकेट टंगे हुए हैं. डॉक्टरों ने लगभग आधा घंटे तक दरवाजा खटखटाया. नहीं खुला तो सरायढेला पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ो और अंदर प्रवेश किया. अंदर जाकर देखा कि चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा है. डॉ तपन फ्लैट के किचन में बने स्लैब के नीचे औंधे मुंह गिरे पड़े हैं. इसके बाद चिकित्सकों की टीम ने जांच की तो पाया कि उनकी मौत हो चुकी है. लोगों ने बताया कि डॉ तपन के परिजन उन्हें फोन लगा रहे थे, जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तो प्रोफेसर को सूचना दी गयी. उसके बाद डॉक्टरों की टीम उनके आवास पहुंची थी.
पिता रहते हैं जमशेदपुर में, ससुर गुमला सदर अस्पताल से हुए हैं रिटायर : डॉ तपन कुमार के पिता जमशेदपुर आदित्यपुर के सहारा गार्डेन सिटी में परिजनों के साथ रहते हैं. इनके ससुर डॉ आरएन यादव गुमला सदर अस्पताल से बतौर डीएस मार्च में रिटायर हुए हैं. पत्नी अंजली यादव गुमला के अस्पताल में आइ डिपार्टमेंट में सहायक हैं. इन दोनों से एक पांच साल का बेटा है. उन्होंने बीएचयू से बायोकेमिस्ट्री से एमडी की पढ़ाई की थी.
पीएमसीएच में बायोकेमिस्ट्री के ट्यूटर थे डॉ तपन
सरायढेला पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर निकाला शव
पत्नी अंजलि यादव गुमला में है पदस्थापित
शराब की खाली बोतलें व अन्य सामग्री बिखरी पड़ी थी : सरायढेला थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अशोक तिर्की ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने कमरे से चिकित्सक का शव बरामद किया है. कमरे से भोजन के दर्जनों पैकेट के अलावा शराब की एक दर्जन से ज्यादा खाली बोतलें बिखरी पड़ी मिली. इसके अलावा पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, पर्स आदि बरामद किया है. फ्लैट के पड़ोसियों के अनुसार डॉ तपन बहुत कम किसी से बात करते थे. अकेले ही पिछले डेढ़ साल से किराये पर रहते थे. कभी भी पत्नी-बच्चे को साथ नहीं देखा गया. वह मूलत: ओड़िशा का रहने वाला था.
Posted by : Pritish Sahay