Dhanbad news : बाइक-स्कॉर्पियो की टक्कर में चिकित्सक की मौत, भतीजा घायल

Dhanbad news : बाइक-स्कॉर्पियो की टक्कर में चिकित्सक की मौत, भतीजा घायल

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 1:56 AM

Dhanbad news : जैन तीर्थस्थल पारसनाथ घूमने मधुबन बस्ती से बाइक से जा रहे थे चाचा-भतीजा हरिहरपुर थाना क्षेत्र के गोमो-हरिणा मुख्य मार्ग पर आजाद नगर के समीप स्कॉर्पियो और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार चाचा की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि भतीजा घायल हो गया. मृतक विकास कुमार महतो (28) बर्दवान मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई दो महीने पहले ही पूरी की थी. भतीजे अभिषेक कुमार महतो (22) का इलाज असर्फी अस्पताल में चल रहा है. घटना मंगलवार सुबह छह बजे घटी. चाचा-भतीजा बाइक से पारसनाथ घूमने जा रहे थे. आजाद नगर में विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो के साथ बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. विकास की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, और अभिषेक गिर कर घायल हो गया. घटना के बाद स्कॉर्पियो फरार हो गयी. लोगों का कहना था कि कुहासा के कारण दोनों वाहन आपस में टकराये. विकास कुमार महतो अपने पिता बीसीसीएलकर्मी फणिसूदन महतो व मां कुंती देवी का इकलौता पुत्र था. उसे पांच बहनें हैं. पिता फुलारीटांड़ बेनीडीह कोलियरी में कार्यरत हैं. सांसद ने फोन पर उपायुक्त को दी घटना की जानकारी : हरिहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा. वहां से उसे असर्फी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. दाह संस्कार दामोदर घाट पर किया गया. दुर्घटना के तुरंत बाद सांसद ढुलू महतो का काफिला उधर से गुजरा. सांसद गाड़ी से उतर गंभीर रूप से घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए उपायुक्त को फोन किये. सांसद ने बताया कि वह गोमो जंक्शन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. हादसा देख रुके. हालांकि उस समय उन्हें मृत युवक के बारे में जानकारी नहीं थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version