जनसंख्या स्थिरता अभियान-2024 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले धनबाद जिले के चिकित्सक, एएनएम व सहिया को गुरुवार को सदर अस्पताल में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया गया. रांची से आए अधिकारियों के साथ सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने चिकित्सक, एएनएम व सहिया को पुरस्कृत किया. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार नौ सर्जन व एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक समेत विभिन्न प्रखंड के नौ एएनएम व आठ सहिया को पुरस्कृत किया गया. वहीं नसबंदी के लिए बेहतर कार्य करने पर धनबाद सदर, सीएचसी गोविंदपुर व सीएचसी बलियापुर को पुरस्कृत किया गया.
इन्हें किया गया पुरुस्कृत : चिकित्सक :
डॉ राेहित गौतम, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ संध्या तिवारी, डॉ होमा फातिमा, डॉ अपूर्व दत्ता, डॉ कुणाल कुमार, डॉ अंजना कुमारी, डॉ नंदन, डॉ प्रभात कुमार.एएनएम :
मुक्ति लाला बाघमारा, सुनीता कुमारी बलियापुर, उमा कुमारी धनबाद सदर, चंदना चंद्रा गोविंदपुर, छवी कुमारी झरिया, अंजली कुमारी निरसा, रीना देवी तोपचांची, सिंटू कुमारी टुंडी, सबीना परवीन सदर अस्पताल.सहिया :
संजू देवी, रीता देवी, रजौलिया देवी, यशोदा देवी, गंगाजल देवी, ललिता राय, सरिता दुबे, सुशीला देवी.जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली :
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर एलसी रोड स्थित पीएचसी से जागरूकता रैली निकाली गई. रैली रणधीर वर्मा चौक होते हुए सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई. रैली के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित व जागरूक किया गया. इससे पूर्व सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने हरि झंडी दिखाकर रेली को रवाना किया. रैली में एएनएम, सहिया समेत स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व अधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है