चिकित्सा क्षेत्र की नयी तकनीक से अवगत हुए चिकित्सक

धनबाद क्लब में हुआ आइएमए का तीसरे वार्षिक सम्मेलन डी-मेकॉन 2024 का आयोजन रविवार को हुआ. इसमें देश भर से 300 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भाग लिया. इस दौरान अतिथि वक्ताओं ने चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे तकनीकी बदलाव के बारे में जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:38 AM

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) धनबाद के तीसरे वार्षिक सम्मेलन डी-मेकॉन-2024 का आयोजन रविवार को धनबाद क्लब में हुआ. इसमें झारखंड के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों से लगभग 300 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भाग लिया. सम्मेलन में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अलग-अलग 40 विषयों पर शोधपत्र प्रस्तुत किया. इनमें कोलकाता, दुर्गापुर और रांची से आये 10 अतिथि वक्ताओं ने अपनी विशेषज्ञता साझा की और चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे तकनीकी बदलाव के बारे में जानकारी दी. नयी-नयी तकनीक के जरिए मरीजों के इलाज के बारे में बताया. इससे पूर्व वैज्ञानिक कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नौ बजे डॉ बीएन गुप्ता, डॉ बीके सिंह, डॉ मेजर चंदन, डॉ सुशील कुमार व डॉ राकेश इंदर सिंह ने किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ बीएन गुप्ता के नेतृत्व में पूरे दिन का कार्यक्रम चला. डॉ जिम्मी अभिषेक और डॉ निखिल ड्रोलिया ने वैज्ञानिक सत्र का संचालन किया.

नई कमेटी का गठन, डॉ बीएन गुप्ता बने अध्यक्ष:

सम्मेलन के दौरान आइएमए धनबाद शाखा की नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें डॉ बीएन गुप्ता को अध्यक्ष, डॉ राकेश इंदर सिंह को सचिव व डॉ प्रणय कुमार पूर्वे को कोषाध्यक्ष चुना गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह ने नयी टीम को अपना समर्थन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version