ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन : धनबाद में चिकित्सक रोज 50 मरीजों को फोन पर देंगे परामर्श

ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन में राज्य में जिले के खराब प्रदर्शन पर स्वास्थ्य मुख्यालय की टीम ने की समीक्षा, दिया आदेश

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 1:05 AM

ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा के जिले में खराब प्रदर्शन को लेकर स्वास्थ्य मुख्यालय की टीम ने गुरुवार को जिले के अधिकारियों व चिकित्सकों के साथ बैठक की. एनसीडी विभाग के कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में स्टेट से शिव कुमार के अलावा सिविल सर्जन व ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा के लिए नियुक्त सीएचसी के 58 चिकित्सक शामिल हुए. ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा में धनबाद जिला राज्य के 24 जिलों में 23वें स्थान पर है. इसे लेकर स्टेट से आये अधिकारी शिव कुमार ने सभी सीएचसी में इ-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा की समीक्षा की. मई माह में विभिन्न केंद्र के चिकित्सकों ने ऑनलाइन माध्यम से कितने मरीजों को चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया है. इसके बारे में पीपीटी के माध्यम से बताया. प्रभात खबर ने 17 जून के अंक में ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा के जिले में खराब प्रदर्शन से संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इस पर संज्ञान लेते हुए ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन, रांची की टीम धनबाद पहुंची थी.

हर दिन 50 मरीजों को चिकित्सीय परामर्श देने का निर्देश : समीक्षा बैठक के दौरान स्टेट से आए अधिकारी शिव कुमार ने ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा से जुड़े सभी चिकित्सकों को हर दिन औसतन 50 मरीजों को ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श प्रदान करने का निर्देश दिया. इसकी मॉनीटरिंग करने की जिम्मेवारी सिविल सर्जन को सौंपी. ऐसा नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

जाने क्या है ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा :

ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा के माध्यम से लोगों को नजदीकी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ऑनलाइन ओपीडी डॉक्टर परामर्श दिया जाता है. उपस्थित सीएचओ की ओर से रजिस्टर्ड चिकित्सकों से बात करा कर मरीज का इलाज किया जाता है. इसे आयुष्मान भारत स्वास्थ्य के तहत संचालित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version