dhanbadnews: हर वीआइपी मूवमेंट पर नहीं लगेगी चिकित्सकों की ड्यूटी

गवर्नर, सीएम व इससे ऊपर के वीआइपी के पहुंचने पर ही मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम की लगेगी ड्यूटी. यह निर्देश मंगलवार को एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ललित माेहन शुक्ला ने सिविल सर्जन को दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 1:26 AM
an image

धनबाद.

जिले में वीआइपी मूवमेंट होने पर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की ड्यूटी नहीं लगाई जायेगी. मंगलवार को एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ललित माेहन शुक्ला ने सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन को यह निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एसएनएमएमसीएच में पहले से ही चिकित्सकों की कमी है. जिले में वीआइपी मूवमेंट होने पर चिकित्सकों के दल को ड्यूटी पर भेजने में एसएनएमएमसीएच प्रबंधन को परेशानी होती है. इसका असर चिकित्सा सेवा पर पड़ता है. उन्होंने सीएस को स्पष्ट निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री, गवर्नर अथवा इससे ऊंचे दर्जे के वीआइपी के पहुंचने पर ही मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी जाये. अन्य वीआइपी मूवमेंट होने पर सिविल सर्जन अपने स्तर से चिकित्सकों की ड्यूटी लगाएंगे. बता दें कि जिले में किसी वीआइपी के आगमन पर एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों के दल को एंबुलेंस समेत मेडिकल ड्यूटी पर लगाया जाता है. खासकर मेडिसिन, सर्जरी व अन्य विभागों के चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version